
कुचामन न्यूज़: लायंस क्लब कुचामन सिटी और लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट ने मिलकर 15 दिसंबर को सीतादेवी सत्यनारायण काबरा चैरिटीज के सौजन्य से रामजीवन काबरा रोग निदान केंद्र पर निःशुल्क हृदय रोग जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया।



शिविर में सवाई मानसिंह अस्पताल (जयपुर) के सेवानिवृत्त सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ लॉयन डॉ. सुनील जैन ने 58 मरीजों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान किया। शिविर के दौरान विभिन्न प्रकार की 91 जांचें की गईं।
जिनमें 11 CBC, 9 ब्लड शुगर, 8 HBA1C, 2 SGOT, 2 SGPT, 8 लिपिड प्रोफाइल, 4 इलेक्ट्रोलाइट, 6 क्रिएटिनिन, 1 CRPQ, 6 एक्स-रे, 23 ईसीजी और 1 टीएमटी जांच शामिल हैं।
कुचामन न्यूज़: कुचामन फिरौती मामले में आरोपी सफीक खान और फहीम खान को भेजा जेल
कार्यक्रम में कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा ने शिविर की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए लाभकारी पहल बताया।
इस अवसर पर लायन्स क्लब के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लॉयन श्यामसुंदर मंत्री, प्रांतीय सचिव लॉयन सुभाष रांवका, चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लॉयन नरेंद्र शर्मा, क्ल kuchaब अध्यक्ष लॉयन मनोज अग्रवाल, सचिव लॉयन कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष लॉयन संजय रांवका, लॉयन बाबूलाल मानधनियां और लॉयन रोहित अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: प्रधानमंत्री के जयपुर दौरे पर नावां विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक
इस शिविर ने न केवल मरीजों को निःशुल्क जांच और परामर्श प्रदान किया बल्कि हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई।