
कुचामन न्यूज़: कुचामन डीडवाना जिले में रेस टू गुड हेल्थ कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की गई। जिला कलेक्टर पुखराज सेन ने इस अभियान पर हस्ताक्षर कर स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का संदेश दिया।

कुचामन न्यूज़: कुचामन में प्रधानमंत्री सूर्यघर सौर ऊर्जा योजना पर शिविर


इस अवसर पर एडीएम कुचामन, एसडीएम सुनील चौधरी, नगर परिषद आयुक्त देवीलाल चौधरी, नगर परिषद एसआई संजय कुमार और राजेंद्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
कलेक्टर पुखराज सेन ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि यह अभियान स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और समाज को बीमारियों से बचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों और नागरिकों से इसमें सक्रिय योगदान देने की अपील की।