कुचामन न्यूज़: महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के तहत कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया।
इसी क्रम में डीडवाना-कुचामन जिले में तीन यूनिट्स स्थापित की गई हैं। जो डीडवाना, कुचामन और मकराना में सक्रिय रहेंगी।
कुचामन न्यूज़: कुचामन में प्रधानमंत्री सूर्यघर सौर ऊर्जा योजना पर शिविर
आज जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा और वृताधिकारी धरम पूनियां ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय डीडवाना से इन यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन यूनिट्स का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह विशेष रूप से स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, पार्कों, बस स्टैंड और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सक्रिय रहकर महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर नियंत्रण करेगी।
कुचामन न्यूज़: तिलक पब्लिक स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित
कालिका पेट्रोलिंग यूनिट्स छेड़छाड़, छींटाकशी, चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी। इन यूनिट्स का मुख्य मकसद महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने कहा कि यह कदम महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है और यह पहल समाज में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाएगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने यूनिट्स को आधुनिक उपकरणों से लैस बताते हुए कहा कि इनका संचालन जल्द ही व्यापक स्तर पर प्रभावी होगा।