कुचामन न्यूज़: हरिद्वार में स्थित शांतिकुंज से 100 वर्षों से प्रज्वलित हो रहा दिव्य ज्योति कलश रविवार 15 दिसम्बर को कुचामन नगर में प्रवेश करेगा। यह रथ यात्रा जन-जन में सद्बुद्धि की भावना को जागृत करने और घर-घर गायत्री एवं यज्ञ की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
कुचामन न्यूज़: कुचामन बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, एडवोकेट बोदूराम चौधरी बने अध्यक्ष
गायत्री परिवार के जितेन्द्र राजपुरोहित और बलराम प्रधान ने बताया कि यात्रा की शुरुआत स्टेशन रोड से होगी, और यह कुचामन कॉलेज, शाहजी का बगीचा, पुराना बस स्टेण्ड, गोल प्याऊ, पुरानी धान मण्डी, घाटी कुआं, पुराना टेलिफोन एक्सचेंज, नया शहर, सीकर बस स्टेण्ड होते हुए गायत्री शक्ति पीठ पहुंचेगी। यात्रा का समापन गायत्री शक्ति पीठ प्रांगण में भव्य दीप यज्ञ के साथ होगा।
कुचामन न्यूज़: जवाहर राजकीय विद्यालय में 198 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित
इस अवसर पर कनोई पार्क में दोपहर दो बजे सर्व समाज की महिलाओं का एकत्रीकरण होगा। जहाँ महिलाएं कलश धारण कर यात्रा में सम्मिलित होंगी और गायत्री शक्ति पीठ तक जाएंगी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्वागत और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज में शुद्ध और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना, वातावरण को शुद्ध करना, और कटुता तथा वैमनस्यता को समाप्त करना है। यह यात्रा गांव-गांव जाकर लोगों को मानसिक और आत्मिक शांति की दिशा में प्रेरित करेगी।
कुचामन न्यूज़: सफीक खान और फहीम खान को कोर्ट ने फिर भेजा पुलिस रिमांड पर