Tuesday, April 1, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: डॉ. मनमोहन सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

कुचामन न्यूज़: डॉ. मनमोहन सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: आज स्थानीय कनोई पार्क में नगर कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: कुचामन सहित आसपास के शहरों में तेज बारिश, तापमान 7 डिग्री सेल्सियस गिरा

- विज्ञापन -image description
image description

इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और गणमान्य नेताओं ने उनकी महान उपलब्धियों को स्मरण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

जिला महिला सेवा दल की अध्यक्षा पूजा सोनी ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह को आर्थिक उदारीकरण का महानायक बताया। उन्होंने कहा कि जब विश्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा था, तब डॉ. सिंह की दूरदृष्टि और सूझबूझ ने भारत की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा।

कुचामन न्यूज़: कुचामन को जिला मुख्यालय बनाने की उम्मीद पर फिरा पानी

- Advertisement - Physics Wallah

कार्यकर्ताओं ने व्यक्त किए विचार

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर सिंह शेखावत चावड़िया ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों ने भारत को वैश्विक स्तर पर आर्थिक पहचान दिलाई। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा, राइट टू एजुकेशन, और राइट टू इनफार्मेशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं को उनके महत्वपूर्ण योगदान बताया।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत ने कहा कि जब विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था, तब डॉ. सिंह की नीतियों ने भारत को मजबूती प्रदान की। यहां तक कि तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनकी आर्थिक नीतियों की सराहना की थी।

कुचामन न्यूज़: 51वीं राज्य स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आगाज

जिला कांग्रेस महामंत्री बुद्धाराम चौधरी ने कहा कि डॉ. सिंह के आदर्श और आर्थिक नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं। उनके सुझाव लेने के लिए विदेशी प्रतिनिधि अक्सर भारत आते थे।

महान व्यक्तित्व को दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवर अली खान, नगर परिषद के उपसभापति हेमराज चावला, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री मृदुला कोठारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

सभा का समापन राष्ट्रगान और “मनमोहन सिंह अमर रहें” के नारों के साथ किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।

कुचामन न्यूज़: गैर सरकारी विद्यालयों को शीतकालीन अवकाश के निर्देश

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!