
कुचामन न्यूज़: डीडवाना-कुचामन पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और मेहनत से लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन ढूंढकर उन्हें लौटाया है। इस बार करीब 15 लाख रुपये की कीमत के 62 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए।

कुचामन न्यूज़: महिलाओं की सुरक्षा के लिए 3 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट रवाना


इनमें से 16 मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक कार्यालय से और 46 मोबाइल थानों के माध्यम से वापस किए गए। इससे पहले भी पुलिस 91 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है।
CEIR पोर्टल बना मददगार, मोबाइल ट्रेस
गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस करने के लिए पुलिस ने दूरसंचार विभाग के CEIR पोर्टल का सहारा लिया। इस पोर्टल पर मोबाइल का IMEI नंबर दर्ज कर उसे ब्लॉक किया जाता है। जब मोबाइल ट्रेस हो जाता है, तो उसे बरामद कर मालिक को लौटा दिया जाता है। गुम हुए मोबाइल को खोजने का यह तरीका बेहद कारगर साबित हुआ है।
कुचामन न्यूज़: कुचामन में प्रधानमंत्री सूर्यघर सौर ऊर्जा योजना पर शिविर
SP हनुमान प्रसाद मीणा की नागरिकों से अपील
SP ने जनता से अपील की है कि अगर आपका मोबाइल गुम या चोरी हो जाए। तो तुरंत संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं और CEIR पोर्टल पर जाकर मोबाइल का IMEI नंबर ब्लॉक करवाएं। मोबाइल मिलने के बाद इसे फिर से चालू करने के लिए पोर्टल पर रिक्वेस्ट भेजी जा सकती है।