कुचामन न्यूज़: स्टेशन रोड स्थित ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी (CBSE) में बुधवार को तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2024-25 का समापन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
इस आयोजन में गुरुकुल डिफेंस एकेडमी के संचालक जीवन राम जाखड़ और महेंद्र भट्टेश्वर भगवानपुरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कुचामन न्यूज़: निराली जैन के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए संस्था अध्यक्ष बनवारी लाल पचार, सचिव सुल्तान सिंह थालौड़, कोषाध्यक्ष सुनिल कुमार बिजारणियां और प्रधानाचार्य प्रतिमा पंवार ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत और सम्मान किया।
खेल प्रतियोगिताओं का रोमांचक समापन
स्पोर्ट्स मीट के अंतिम दिन सीनियर और जूनियर वर्गों के लिए ऊंची कूद और लंबी कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। क्रिकेट मैच में सीनियर वर्ग की टाइगर टीम और जूनियर वर्ग की टीम बी ने अपनी-अपनी जीत दर्ज की। वॉलीबॉल मुकाबले में बालक वर्ग की पैंथर टीम विजयी रही।
कुचामन न्यूज़: अनिल सिंह राजपुरोहित की पुण्यस्मृति में दसवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
अतिथियों का प्रेरणादायक संबोधन
समापन समारोह में सचिव सुल्तान सिंह थालौड़ ने कहा खेल शारीरिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। शिक्षा और खेल का संतुलन समग्र विकास का आधार है। प्रधानाचार्य प्रतिमा पंवार ने कहा खेल शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास में सहायक होते हैं। साथ ही संघर्षशीलता, एकाग्रता और आपसी समझ का विकास भी करते हैं।
कुचामन न्यूज़: भगवान गणेश को अन्नकूट व छप्पन भोग अर्पित
प्रतिभागियों का सम्मान और पुरस्कार वितरण
समापन समारोह के दौरान तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था अध्यक्ष बनवारी लाल पचार, सचिव सुल्तान सिंह थालौड़, और कोषाध्यक्ष सुनिल कुमार बिजारणियां ने विजेताओं को बधाई दी और उनकी सफलता की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में टीम की भूमिका
खेल प्रतियोगिताओं का संचालन और निर्णायक भूमिका निभाने में राकेश कुमावत, राजेंद्र प्रसाद, रामनिवास बाना, और दिक्षांत शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंच संचालन लक्ष्मी चाहर ने बखूबी किया।
कुचामन न्यूज़: नगरपरिषद् में अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी को सुशासन दिवस के रूप में मनाया
शिक्षकों सुमन कुमावत, शिल्पा मुंडेल, मोनिका गहलोत, प्रतिभा शर्मा, संतोष प्रजापत, संदीप सिंह, विशाल सेन, और राजेंद्र ओझा ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।