
कुचामन न्यूज़: मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुचामन सिटी द्वारा समस्त गैर सरकारी विद्यालयों को शीतकालीन अवकाश (25 दिसम्बर से 5 जनवरी) और विभागीय निर्देशों का पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं।

कुचामन न्यूज़: ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी में तीन दिवसीय ग्लोबल स्पोर्ट्स मीट का समापन


शिविरा कैलेंडर के पालन की अनिवार्यता
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समस्त विद्यालय विभाग द्वारा जारी शिविरा कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मकालीन, शीतकालीन, और मध्यावधि अवकाश की पालना सुनिश्चित करें। यह देखा गया है कि कुछ गैर सरकारी विद्यालयों ने अब तक शीतकालीन अवकाश नहीं किया है और विद्यालय का संचालन जारी रखा है, जो कि विभागीय नियमों का उल्लंघन है।
कुचामन न्यूज़: निराली जैन के जन्मदिवस पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
निर्देशों की अवहेलना पर कार्रवाई
सभी संस्थान प्रधानों को निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही शीतकालीन अवकाश लागू करें। यदि अवकाश के दौरान विद्यालय संचालित किए जाते हैं। तो उनके विरुद्ध राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कुचामन न्यूज़: अनिल सिंह राजपुरोहित की पुण्यस्मृति में दसवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर