कुचामन न्यूज़: अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कुचामन सिटी उपखंड कार्यालय में 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्रधानमंत्री सूर्यघर सौर ऊर्जा योजना पर एक खास शिविर लगाया जाएगा।
कुचामन न्यूज़: तिलक पब्लिक स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरित
इस शिविर का मकसद सभी विद्युत उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्यघर सौर ऊर्जा योजना के बारे में जानकारी देना है।
शिविर में योजना से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगी। जैसे कि कैसे इस योजना का फायदा उठाया जा सकता है। कौन से दस्तावेज चाहिए, और सौर ऊर्जा के क्या-क्या लाभ हैं। साथ ही योजना से जुड़े वेंडर भी यहां मौजूद रहेंगे। जो उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब देंगे और पूरी प्रक्रिया समझाएंगे।
कुचामन न्यूज़: कुचामन सहित ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति में रुकावट
अगर आप इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो शिविर में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जनआधार कार्ड और बिजली का बिल जैसे जरूरी दस्तावेज लेकर आना होगा।
कुचामन न्यूज़: फिरौती प्रकरण में सफीक खान फिर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर