कुचामन न्यूज़: आस्था स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड पर आस्था पीजी महाविद्यालय व इण्डियन डिफेंस एकेडमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 9वीं अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। इस दिन क्रिकेट, खो-खो, 100 मीटर दौड़ और 400 मीटर दौड़ के मुकाबले हुए।
कुचामन न्यूज़: प्रशासन ने किया बसों के रूट में बदलाव: अतिक्रमण से आवागमन में परेशानी
संस्था सचिव रोहित चौधरी ने बताया कि छात्र-छात्रा वर्ग के विभिन्न खेलों के परिणाम घोषित किए गए। खेल प्रभारी नीरु शेखावत और चन्दन बिजारणियाँ ने बताया कि छात्रा वर्ग में क्रिकेट मुकाबले में आस्था इलेवन ने जीत हासिल की। जबकि वुमन ऑफ द मैच का अवार्ड पिंकी रुलानिया को मिला। छात्र वर्ग में डिफेंस इलेवन विजयी रही और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष बिश्नोई को दिया गया।
खो-खो के मुकाबले में छात्रा वर्ग में सावित्री ने जीत दर्ज की। जबकि बेस्ट प्लेयर का सम्मान सोनू पौड़ को मिला। छात्र वर्ग में कैलाश चौधरी जीते।
100 मीटर और 400 मीटर दौड़ के परिणाम भी घोषित किए गए। छात्रा वर्ग में 100 मीटर में शोभा गावड़िया ने पहला, करिश्मा चौधरी ने दूसरा और पिंकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में शोभा गावड़िया ने पहला, पिंकी ने दूसरा और करिश्मा चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
छात्र वर्ग में दिनेश रुलानिया ने पहला, सुरेश कुमावत ने दूसरा और कुलदीप सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में कैलाश चौधरी ने पहला, हितेश नाथ ने दूसरा और सुनील खोजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कुचामन न्यूज: फिरौती मामले में पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर में कराई परेड
इस अवसर पर ग्रुप निदेशक बी. आर. शेषमा, निदेशक गणेश शेषमा, प्रो. कमल कुमावत, प्रो. महेंद्र सैनी, सी.एम. पवाँर, महेंद्र सिंह राठौड़ दीपपुरा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।