Sunday, July 27, 2025
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: महंत बालमुकुंदाचार्य की उपस्थिति में गौशाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम...

कुचामन न्यूज़: महंत बालमुकुंदाचार्य की उपस्थिति में गौशाला में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

- विज्ञापन -IT DEALS HUB

कुचामन न्यूज़: शहर के पांचवे रोड स्थित श्री समरिया सागर बालाजी गौशाला में शनिवार को गोपाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गौ पूजन का आयोजन हाथोज धाम जयपुर के महंत एवं हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज के सानिध्य में किया गया।

- विज्ञापन -image description

- विज्ञापन -image description
image description

कार्यक्रम की अध्यक्षता गौशाला के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कड़वा ने की और इस अवसर पर समाजसेवी महावीर प्रसाद मूंदड़ा, विशिष्ट अतिथि शेखर और केसाराम कड़वा मंचस्थ रहे।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- मुझे जान से मारने की धमकी मिली है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं

- Advertisement -ishan

महंत बालमुकुंदाचार्य ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म को जीवित रखने के लिए हमें जाती, धर्म और बिरादरी की सीमाओं को छोड़कर एकजुट होना होगा। अगर हम बटेंगे तो हम सब समाप्त हो जाएंगे। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि वे अपनी आय का कुछ हिस्सा गौ सेवा में जरूर खर्च करें और समय समय पर गौ सेवा का अवसर अवश्य पाएं।

इस अवसर पर सचिव मनोज जोशी, कोषाध्यक्ष पवन भोमराजका ने महंत बालमुकुंदाचार्य का स्वागत करते हुए उन्हें माला पहनाई और मोमेंटो भेंट किया। कार्यक्रम में गौशाला के उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, उप मंत्री नरसी अग्रवाल, रामदेव कुमावत, श्रवण कुमावत, कुविस अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, सत्यनारायण काबरा, सुल्तान सिंह कल्याणपुरा और सीताराम चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: डॉक्टर की लापरवाही: महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, तीन महीने तक तड़पती रही

गोपाष्टमी पर दो परिवारों को गौ सेवा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया

गोपाष्टमी महोत्सव के दौरान हाथोज धाम के महंत बालमुकुंदाचार्य महाराज ने गौ सेवा में योगदान देने वाले दो परिवारों को सम्मानित किया। पहले परिवार के रूप में जुगल खेडीवाल परिवार ने स्व श्रीमती सावित्री देवी खेडीवाल की मरणोपरांत इच्छा अनुसार आभूषणों की बिक्री से दो लाख 33 हजार रुपये गौशाला को दान किए। जिससे स्थाई कार्य किए जाएंगे। दूसरे परिवार ने भगवती प्रसाद शर्मा परिवार ने अपने पूज्य पिताजी स्व गोकुल चंद शर्मा की स्मृति में गौशाला को लोडिंग टेम्पू (बिजली) दान किया।

गौशाला के उपाध्यक्ष सुरेश बंसल ने बताया कि इस तरह के योगदान से गौशाला में होने वाले कार्यों को गति मिलती है और समाज में गौ सेवा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। गोपाष्टमी के इस महापर्व पर गौ सेवा और समाज सेवा के प्रतीक बने इन परिवारों के योगदान को लेकर उपस्थित जनों ने उन्हें सादर नमन किया और प्रेरित होने की बात की।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: सुरजीदेवी विद्यालय कार्यक्रम में मंत्री विजयसिंह चौधरी का स्वास्थ्य जागरूकता संदेश

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
Physics Wallah
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!