Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज: पुलिस ने नहीं किया मुकदमा, रात को धरने पर बैठे...

कुचामन न्यूज: पुलिस ने नहीं किया मुकदमा, रात को धरने पर बैठे है परिजन और ग्रामीण

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज: चितावा पुलिस थाने के बाहर मृतक सरपंच संदीप सांखला के शव को एंबुलेंस में रखकर परिजनों और गांववासियों ने तीन बजे से प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

- विज्ञापन -image description

इस मामले में अब पुलिस की प्रतिक्रिया आयी है। इस प्रदर्शन के दौरान करीब 700 से 800 लोग वहां मौजूद थे।

- Advertisement -image description

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: प्रेमपुरा सरपंच की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया चितावा थाने का घेराव

सरपंच की संदिग्ध मौत पर चितावा पुलिस का बयान आया है, जिसमें पुलिस अधिकारियों ने मामला दर्ज करने से इनकार किया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना वैष्णो देवी में घटी है, इसलिए इसकी रिपोर्ट वहीं दर्ज करनी होगी।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुचामन क्षेत्र की प्रेमपुरा पंचायत के सरपंच की संदिग्ध मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश

परिजनों का कहना है कि उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए। जब परिजनों ने शव को देखा, तो पाया कि गले पर निशान हैं, साथ ही पसलियों पर भी चोट के निशान हैं। इस पर परिजनों ने हत्या का शक जताया है। अभी भी करीब 300 लोग थाने के बाहर धरने पर बैठे हैं और रात भर यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इससे प्रतीत होता है कि पुलिस ने स्थिति को ध्यान में रखते हुए मामले को ज्यादा तूल न देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया है।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: लायंस क्लब द्वारा निशुल्क हृदय रोग जांच व परामर्श शिविर 17 नवम्बर को

जाने क्या है पूरा मामला

सरपंच संदीपकुमार 8 नवम्बर 2024 को ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी कमलकुमार शर्मा, लिपिक रामनिवास के साथ वैष्णोदवी घूमने गए थे। जिसके बाद कल रात को सरपंच संदीपकुमार ने अपने घर पर फोन करके अपनी मौत का अंदेशा जताया था।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित नेहरू का जन्मदिवस मनाया गया

अब शव पहुंचने के बाद परिजन सहित ग्रामीण चितावा पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मामले की पूर्ण जांच की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि आखिरकार ऐसे क्या कारण रहे हैं वहां पर भ्रमण के दौरान सरपंच अपने कक्ष में अकेले थे और अन्य तीन अलग एक कक्ष में सोऐ थे…पूरी खबर पढ़ें

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: अवैध जल संबंधों के विच्छेदन एवं बकाया जल राजस्व पर होगी कार्यवाही

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!