कुचामन न्यूज: जवाहर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में यूथ एवं इको क्लब इकाई के वॉलिंटियर्स को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित एक विशेष समारोह में कुल 21 वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: पुलिस ने नहीं किया मुकदमा, रात को धरने पर बैठे है परिजन और ग्रामीण
यह सम्मान वॉलिंटियर्स को उनके विभिन्न सराहनीय कार्यों के लिए दिया गया। इनमें विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में योगदान अपना घर आश्रम में विमंदित प्रभुजी को फल-फ्रूट वितरित करना, गौशाला में गायों की सेवा करना, पक्षियों के लिए दाना पात्र एवं परिंडें लगाना, विद्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण में सहयोग, वृक्षारोपण एवं पेड़-पौधों की देखभाल, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंदों की मदद करना शामिल है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: लायंस क्लब द्वारा निशुल्क हृदय रोग जांच व परामर्श शिविर 17 नवम्बर को
इसके अतिरिक्त वॉलिंटियर्स ने प्लास्टिक मुक्त कुचामन अभियान में भी सक्रिय रूप से योगदान दिया और विद्यालय में आयोजित सह-शैक्षिक गतिविधियों में भी अनुकरणीय योगदान किया। विद्यालय में प्राचीन धरोहरों के संरक्षण का कार्य भी इन वॉलिंटियर्स ने किया।
समारोह में प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, इको क्लब प्रभारी डॉ. भंवर लाल गुगड़, व्याख्याता कमला रूलानिया, एनएसएस प्रभारी मीनाक्षी राठौड़ और अविष्कार अभियान प्रभारी गोपाल गांधी ने वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: प्रेमपुरा सरपंच की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया चितावा थाने का घेराव
साथ ही लाडनूं में आयोजित एक राष्ट्र, एक चुनाव प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों तन्मय, खुशी, लिछमा, सुमित और नवरत्न को भी प्रमाण पत्र दिए गए। रक्तदान शिविर में अविस्मरणीय योगदान देने वाले गोपाल गांधी, गिरधारी लाल माली और राजकुमारी को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।
समारोह के दौरान एक दिवसीय विद्यालय कैंपस सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलिंटियर्स ने गंदगी और कचरा उठाकर विद्यालय परिसर की सफाई की।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुचामन क्षेत्र की प्रेमपुरा पंचायत के सरपंच की संदिग्ध मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य जैसे मनोरमा व्यास, रामस्वरूप चौधरी, सुमन कुमावत, सरोज शेखावत, सुषमा राजावत, मोनिका चौधरी, ज्ञान चौधरी, देवेंद्र सोनी और राज गोठवाल भी मौजूद थे।