कुचामन न्यूज़: लायंस चेरेटिबल ट्रस्ट कुचामन सिटी के संयुक्त प्रयासों से एक विशेष निशुल्क हृदय रोग जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह शिविर रविवार 17 नवम्बर 2024 को रामजीवन काबरा रोग निदान केंद्र पर आयोजित होगा। इस शिविर में सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर सुनील जैन अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: प्रेमपुरा सरपंच की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया चितावा थाने का घेराव
शिविर का मुख्य उद्देश्य हृदय रोगों की शुरुआती पहचान और उपचार के लिए आम जन को जागरूक करना है। इसके तहत मरीजों की हृदय संबंधी समस्याओं की जांच की जाएगी और उन्हें उपयुक्त परामर्श दिया जाएगा। शिविर का आयोजन सीतादेवी सत्यनारायण क़ाबरा चैरिटेज के सौजन्य से किया जा रहा है जो इस नेक कार्य में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुचामन क्षेत्र की प्रेमपुरा पंचायत के सरपंच की संदिग्ध मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश
इस शिविर में भाग लेने के लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी। सभी नागरिकों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया गया है। शिविर में डॉक्टर सुनील जैन द्वारा हृदय संबंधी विभिन्न समस्याओं जैसे उच्च रक्तचाप, हृदय की धड़कन संबंधी असामान्यताएं, कोलेस्ट्रॉल स्तर और अन्य कार्डियक समस्याओं की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित नेहरू का जन्मदिवस मनाया गया