Thursday, November 21, 2024
Homeकुचामनसिटीकुचामन न्यूज़: गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का दीपावली स्नेह मिलन

कुचामन न्यूज़: गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज का दीपावली स्नेह मिलन

- विज्ञापन -image description

कुचामन न्यूज़: गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन डूंगरी बालाजी मंदिर परिसर में किया जिसकी अध्यक्षता समाज के वरिष्ठ सदस्य भैरूलाल उपाध्याय ने की। इस कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध जनों ने समाज के रचनात्मक विकास पर अपने विचार व्यक्त किए।

- विज्ञापन -image description

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: दहेज के लिए परेशान करने पर थाने में रिपोर्ट दी तो महिला के भाई का सिर फोड़ा, जयपुर रेफर

- Advertisement -image description

समारोह में विशेष रूप से श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण दर्पण अंक द्वितीय पुस्तिका का विमोचन किया गया जिसे समाज के गणमान्य लोगों द्वारा सराहा गया। इस अंक में समाज के सभी परिवारों की जनगणना के साथ-साथ गौतम चालीसा और महर्षि गौतम की आरती भी संकलित की गई है।

सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस संग्रहणीय अंक में सभी परिवारों की जनगणना के साथ – साथ गौतम चालीसा व महर्षि गौतम आरती संकलित की गई है। साथ ही समिति के द्वारा महर्षि गौतम की फ्रेम युक्त सुंदर तस्वीर का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भैरूलाल उपाध्याय ने कहा इस प्रकार के आयोजन परस्पर प्रेम व आपसी सद्भाव अभिवृद्धि में महत्वपूर्ण होते है।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: 10 लाख की धोखाधड़ी के मामले में ‘ साटिया गैंग’ के ठग गिरफ्तार

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भैरूलाल उपाध्याय, कन्हैयालाल तिवाड़ी, चंद्रप्रकाश उपाध्याय, गोविंदराम उपाध्याय, वेणीगोपाल तिवाड़ी, मुकेश शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, अनिल जोशी, कौशल तिवाड़ी, कृष्णा उपाध्याय, पुष्पा तिवाड़ी, कान्ता उपाध्याय, उमा उपाध्याय, भंवरी उपाध्याय, अनुसूया तिवाड़ी, हर्षित, आर्यन, पूर्वी और नव्या शर्मा आदि शामिल हुए।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए भैरूलाल उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में परस्पर प्रेम और आपसी सद्भाव को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने और इसके समृद्धि की दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: महिलाओं ने सज धज कर मनाई रूप चतुर्दशी, शाम को दीप जलाकर की आतिशबाजी

यह दीपावली स्नेह मिलन समारोह समाज के लिए एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन साबित हुआ जो सभी को अपनी सांस्कृतिक धरोहर और सामूहिक पहचान को सम्मान देने की दिशा में प्रेरित करता है।

समाज के सदस्यों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में और अधिक ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता जताई।

यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: कुचामन में आज बड़ी धूमधाम से धन्वंतरि जयंती मनाई गई

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!