कुचामन न्यूज़: कुचामनसिटी. लाइव रिपोर्ट कुचामन उपखण्ड की ग्राम पंचायत प्रेमपुरा के सरपंच संदीपकुमार सांखला छापरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद अब ग्रामीण जांच की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित नेहरू का जन्मदिवस मनाया गया
दरअसल सरपंच संदीपकुमार 8 नवम्बर 2024 को ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी कमलकुमार शर्मा, लिपिक रामनिवास के साथ वैष्णोदवी घूमने गए थे। जिसके बाद कल रात को सरपंच संदीपकुमार ने अपने घर पर फोन करके अपनी मौत का अंदेशा जताया था।
अब शव पहुंचने के बाद परिजन सहित ग्रामीण चितावा पुलिस थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन कर मामले की पूर्ण जांच की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि आखिरकार ऐसे क्या कारण रहे हैं वहां पर भ्रमण के दौरान सरपंच अपने कक्ष में अकेले थे और अन्य तीन अलग एक कक्ष में सोऐ थे।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: श्रीमद्भागवत कथा और कलश यात्रा का भव्य आयोजन
ग्रामीण सहित परिजन सरपंच की हत्या की आशंका जता रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी है और मामले में हम आपको पल-पल की अपडेट उपलब्ध करवा रहे हैं।
खबर अपडेट की जा रही है।