कुचामन न्यूज: शहर में 10 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले पुलिस ने साटिया गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दरअसल कुचामन में साटिया गैंग लंबे समय से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रही है।
हनुमानप्रसाद (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशन में नेमीचन्द खारिया (आर.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन व श्री अरविन्द विश्नोई, वृत्ताधिकारी, वृत कुचामनसिटी के निकटतम सुपरविजन में जगदीश प्रसाद थानाधिकारी पुलिस थाना कुचामनसिटी के नेतृत्व धोखाधड़ी पूर्वक जमीन के सौदा करने के नाम पर धोखाधड़ी पूर्वक 10 लाख रूपये हड़पने के प्रकरण में कार्रवाई करते हुऐ तीन आरोपियों मंछाराम, मोहनराम व श्रवणराम को गिरफ्तार किया गया है।
यह था मामला –
घटना दिनांक 28.10.2024 को प्रार्थी गणपतराम पुत्र गंगा राम, जाति घांची, उम्र 53 साल, निवासी रूपनगर, गैलक्सी स्कुल के पास, वी जे एस स्कूल के पास, जोधपुर थाना महा मंदिर, जिला जोधपुर की रिपोर्ट इस आश्य की प्राप्त हुई कि प्रार्थी द्वारा विगत कई वर्षों से जोधपुर में प्रॉपर्टी खरीद बेचान का व्यवसाय किया जाता है। दिनाक 30.06.2024 को हड्मान गुर्जर (साटिया) ने मेरे से सम्पर्क कर प्लॉट बिकाऊ होने का जिक्र किया। प्लॉट के सौदे के लिए
बार-बार फोन कर झांसे में लेकर प्लॉट का सौदा तय कर लिया। प्लॉट का सौदा तय करने के नाम पर 10 लाख रूपये हड़प लिये। उक्त रिपोर्ट पर परिवाद दर्ज कर जांच प्रारम्भ की गई। कार्रवाई जांच से पाया गया कि मच्छाराम साटिया निवासी कुचामन सिटी ने हनुमान गुर्जर बनकर परिवादी को प्लॉट का सौदा तय करवाकर स्टाम्प पर लिखापढ़ी करके गलत नाम पते अंकित करके धोखाधड़ी पूर्वक 10 लाख रूपये हडप लिये है। परिवादी को अपने जाल में फंसाने में अन्य लोग जिसमें मोहन राम पुत्र मोतीराम, जाति साटीया, निवासी साटीया बस्ती, पीर बाबा की दरगाह के पास कुचामन सिटी सटी पुलिस थाना कुचामन सिटी, श्रवणराम पुत्र मोतीराम, जाति साटीया, निवासी साटीया बस्ती, पीर बाबा की दरगाह के पास कुचामन, चुका देवी पत्नी मोतीराम, जाति साटीया, निवासी साटीया बस्ती, पीर बाबा की दरगाह के पास कुचामन सिटी सिटी भी शामिल थे। परिवाद जांच रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा नम्बर 364 दिनांक 31.10.2024 धारा 318(4),316(2),61(2) बीएनस में दर्ज कर अनुसंधान श्री शिवसिंह नेगी उ०नि० द्वारा शुरू किया गया।
आरोपी गिरफ्तार –
प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी मंछाराम साटीया, मोहन राम, श्रवणराम को दिनांक 03.11.2024 कस्बा कुचामन से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों से अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपी प्लॉट, जमीन, पषु आदि का सौदा तय कर झांसे में लेकर रूपये हडप लेते है।