कुचामन न्यूज़: अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संगठन ने राजस्थान सरकार के समक्ष अपनी विभिन्न मांगें प्रस्तुत की हैं। संगठन की जिलाध्यक्ष अनिता कुमारी चौधरी ने आशा सहयोगिनियों के मासिक वेतन को 18 हजार रुपए करने, उन्हें निश्चित वेतन देने और कार्यों के इंसेटिव को दुगना करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-Kuchamadi.com ने सबसे पहले बताया था महेंद्र चौधरी और विजयसिंह चौधरी के बीच होगा मुकाबला
वेतन और इंसेटिव में वृद्धि
संगठन ने आशाओं को मानदेय के स्थान पर निश्चित वेतन देने की मांग की है।जो 1 से 5 तारीख के बीच उनके खाते में आ सके। इसके साथ ही, आशाओं को मिलने वाले सभी कार्यों के इंसेटिव को दुगना करने की भी अपील की गई है। ताकि उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके।
प्रशिक्षण और पदोन्नति का प्रावधान
आशाओं को उनके योग्यता के आधार पर पदोन्नति का अवसर देने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार से अनुरोध किया गया है कि एएनएम का प्रशिक्षण उप स्वास्थ्य केंद्रों पर करवाने का प्रस्ताव लाया जाए। जिससे आशाओं को आगे बढ़ने के नए अवसर मिल सकें।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: कुचामन में विराट पथ संचलन 19 अक्टूबर को
सेवा निवृत्ति और अन्य लाभ
संगठन ने सेवा निवृत्ति पर आशाओं को 10 लाख रुपए और प्रतिमाह 5 हजार की पेंशन देने का प्रावधान करने की मांग की है। इसके साथ ही, आशाओं को “स्वास्थ्य चिकित्सा कर्मी” नाम से मान्यता देने सभी कार्यों के लिए समय पर भुगतान करने और उनके बैठने की व्यवस्था करने की भी अपील की गई है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज : 108 शान्ति सागर जी महाराज आचार्य पद शताब्दी महोत्सव मनाया