कुचामन न्यूज़: कुचामन शहर में 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाला विराट पथ संचलन एक अद्वितीय और महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम है। इस पथ संचलन का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज के आत्मविश्वास को मजबूती प्रदान करना है।
संघ होगा पथ संचलन घोष की ताल पर मिलेंगे हजारों कदम से कदम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कुचामन शहर की बैठक रविवार की शाम को स्थानीय महेश्वरी भवन न्यू कॉलोनी में आयोजित की गई। नगर कार्यवाह मनीष शर्मा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत के प्रांत कार्यवाह खीमाराम का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में आगामी 19 अक्टूबर को कुचामन शहर में होने वाले विराट पथ संचलन की पूर्ण योजना बनाई गई। बैठक में खीमाराम ने स्वयंसेवकों को जानकारी देते हुए कहा कि संघ 99 वर्ष पूर्ण करके शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है हम सब कार्यकर्ता के लिए गर्व और गौरव का विषय है कि हम शताब्दी वर्ष मनाने जा रहे है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज : 108 शान्ति सागर जी महाराज आचार्य पद शताब्दी महोत्सव मनाया
शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में संघ के प्रमुख पूज्य मोहन भागवत जी ने स्वयंसेवकों से पांच परिवर्तन की बात कही है। शताब्दी वर्ष में संघ पांच परिवर्तन के बिंदुओं पर कार्य करने का संकल्प लिया है सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण स्वदेशी भाव का प्रकृटिकरन एवं नागरिक शिष्टाचार जैसे बिंदुओं को अपना जीवन में आत्मसात करके श्रेष्ठ समाज के निर्माण में स्वयंसेवक अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर खण्ड़ कार्यवाह अशोक चौधरी ने 19 अक्टूबर को होने वाले पथ संचलन की संपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 3:15 बजे स्थानीय कृषि मंडी से प्रारंभ होकर अंबेडकर सर्किल लायंस क्लब गोल प्याऊ पलटन गेट पुराने धान मंडी नया शहर सीकर बस स्टैंड महादेव वाली गली न्यू कॉलोनी सत्संग भवन से होते हुए भोमराज का स्कूल परिसर में संचलन का समापन होगा। संचलन में शहर के हजारों स्वंयसेवक शामिल होंगे। घोष की ताल पर मिलेंगे कदम से कदम इस तरह बैठक शहर के प्रबुद्ध नागरिक सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: पत्रकार हेमंत जोशी बने ब्राह्मण महा संगठन युवा प्रकोष्ठ के संभाग उपाध्यक्ष
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक हुई आयोजित
संघ के जिला प्रचारक अशोक विजय ने कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा की पूर्ण जानकारी लेते हुए और अलग-अलग प्रकार की व्यवस्थाएं कार्यकर्ताओं की जिम्मे की शहर की साथ सजा भव्य तरीके से की जाएगी।
एक बार हजार किलो पुष्प से किया गया जाएगा संचलन का एक स्वागत
हिन्दू शक्ति के विराट स्वरूप के स्वागत हेतु कुचामन शहर के हिंदू समाज ने अपने पूर्ण कमर कस ली है 1000 किलो पुष्प से संचालन का भव्य स्वागत किया जाएगा जगह-जगह पर मंच स्वागत द्वार एवं जेसीबी भी क्रेन मशीनों से पुष्प द्वारा भव्य स्वागत की योजना बनी है।
माताएं बहने भी शहर सजा में निभायेगी अपनी भूमिका
संचलन को लेकर शहर के सभी महिला मंडल एवं स्वयंसेवको परिवारों की माता बहनों ने भी शहर में अलग-अलग स्थान पर भव्य रंगोलिया बनाकर पथ संचलन के स्वागत के लिए अपने तैयारी पूर्ण की है।
यह भी पढ़ें:- कुचामन न्यूज: कुकनवाली में हुआ संघ का पथ संचलन
संचलन को लेकर आज होगी प्रशासन की बैठक
आगामी 19 अक्टूबर को शहर में होने वाले विराट पद संचलन की पूर्व तैयारी में प्रशासन ने भी अपनी कमर कसी है मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे स्थानीय उपखंड कार्यालय में प्रशासन की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें पुलिस प्रशासन बिजली, विभाग नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित करके प्रशासन की व्यवस्थाओं मूर्त रूप देंगे।
मुख्य अतिथि:-
इस अवसर पर परम पूज्य ओमदास जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि राजेश कुमार जी (सह प्रान्त प्रचारक, जोधपुर प्रान्त) मुख्य वक्ता होंगे। इस आयोजन का उद्देश्य हिंदू समाज के आत्मविश्वास को और अधिक प्रबल करना है।
यह भी पढ़ें:-Kuchaman News: कुचामन परिवहन निरीक्षक ने 7 गाड़ियों के चालान काटे