कुचामन न्यूज: कुचामन में 19 माह तक थानाधिकारी रहे सुरेश चौधरी का स्थानांतरण मकराना व सहायक थाना प्रभारी रामलाल का टोंक जिले में होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
कुचामन शहर क्षेत्र के शहरवासियों ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों के साथ ही थाना स्टाफ के कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें – कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय में महिला कबड्डी प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से शुरू
लोगों ने कहा कि कुचामन थाने में सुरेश चौधरी ने थाना प्रभारी के रूप में एक मिसाल कायम की। वे एक मिलनसार थाना प्रभारी हैं। उनके स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व की वजह से कुचामन थाना क्षेत्र में आमजनता का उनसे विशेष लगाव रहा है।
अपने विदाई समारोह से अभिभूत होकर थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने सभी का आभार मानते हुए कहा कि वे पीड़ित लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इसी क्रम में कुचामन सिटी के नए थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा व मारोठ से कुचामन आए सहायक थाना प्रभारी शिव सिंह का किया गया स्वागत।
यह भी पढ़ें – कुचामन न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता जिला कार्यशाला का आयोजन
एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने कहा कि कुचामन शहर बहुत ही अच्छा शहर है इस शहर को गंगा जमना तहजीब का शहर कहा जाता है यहां के लोग पुलिस का हमेशा सहयोग करते है।
इस दौरान एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया , उपसभापति हेमराज चावला मंचासीन रहे। मंच संचालन एडवोकेट दौलत खान ने किया।