Kuchaman News: कुचामनसिटी. स्वरूपली डूंगरी पर स्थित मां शाकंभरी मंदिर में शारदीय नवरात्र महोत्सव 3 अक्टूबर से प्रारंभ होंगे। इस अवसर पर गुरुवार को मध्यान्ह 12:15 बजे मैया के दरबार में वैदिक मंत्रों के द्वारा अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी।
घट स्थापना के पश्चात मंदिर प्रांगण में माता जी की दिव्य ज्योति प्रज्वलित की जाएगी और शास्त्रों के अनुसार मां की आरती का आयोजन होगा। आरती के बाद विद्वान शास्त्रियों द्वारा मैया जी के चरणों में सस्वर दुर्गा सप्तशती के अध्यायों का पठन किया जाएगा। संध्या आरती का आयोजन शाम 7:15 बजे होगा।
यह भी पढ़ें—Kuchaman News: कुचामन शहर में विद्युत पोलों पर अवैध केबलों का जाल
सचिव सुतेंद्र सारस्वत ने बताया कि नौ दिवसीय महोत्सव के दौरान प्रतिदिन प्रातः 8:15 बजे मैया की दिव्य ज्योति की जाएगी। संध्या आरती का समय 7:15 बजे रहेगा। हर दिन मैया जी का दिव्य श्रृंगार किया जाएगा। जिससे उनकी छवि अद्भुत नजर आती है।
श्री मां शाकंभरी सेवा मंडल के तत्वाधान में इस महोत्सव के अंतर्गत मैया के दरबार में श्रद्धालुओं का मेला लगा रहेगा। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से भक्तजन माता जी के चरणों में हाजिरी लगाने और मन्नत मांगने के लिए मंदिर पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें—Kuchaman News: डीडवाना-कुचामन पुलिस की मंदिर चोरी के मामले में प्रभावी कार्रवाई
श्री मां शाकंभरी सेवा मंडल द्वारा सभी व्यवस्थाओं का संचालन किया जाएगा। जिसमें दर्शनार्थियों को शुद्ध जल और प्रसाद की व्यवस्था भी की जाएगी। नवरात्र के दौरान वितरण किया जाने वाला प्रसाद पूर्णतः सात्विक और शुद्ध होगा, ताकि व्रत रखने वाले श्रद्धालु भी उसे ग्रहण कर सकें।
रंगबिरंगी रोशनी से सजा मैया का दरबार
मंदिर परिसर को रंगीन रोशनी के बल्बों से सजाया गया है। आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। नवरात्रि के नौ दिनों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बनी रहेगी। खासकर संध्या आरती के समय, जब भक्तजन मैया जी के चरणों में उपस्थित होकर अपने आप को धन्य मानते हैं।