जलसा के दूसरे दिन गरबा में हाई था युवतियों का जोश
कुचामन न्यूज: जलसा 2024 का शहर के स्टेशन रोड स्थित रूलानिया होंडा के पास मेला मैदान में शुक्रवार की रात समापन हुआ। इस दौरान युवतियों मे गरबा का जोश हाई नजर आया।
जलसा आयोजन समिति के मोहित सेठी ने बताया कि जलसा 2024 गरबा महोत्सव के दूसरे दिन समापन समारोह में राज्य मंत्री विजयसिंह चौधरी मौजूद रहे। इस दौरान सैंकड़ों युवतियों ने गरबा के गीतों पर डांडिया नृत्य किया। राघव सारडा ने बताया की करीब 3 घंटे तक युवक युवतियों का जोश हाई रहा। गरबा के गीतों पर सभी के पांव थिरक रहे रहे थे और हाथों में डांडिया खनक रहे थे।
यह भी पढ़ें – कुचामन न्यूज: दो दिवसीय जलसा 2024 प्रोग्राम के प्रथम दिन हुआ भव्य आयोजन
गरबा के गुजराती परिधान मे सज धज कर युवतियों ने जमकर नृत्य किया। सभी गरबा के गीतों पर झूम रहे थे। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें प्रतियोगियों ने भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
सौरभ सोनी ने बताया कि प्रोग्राम में प्रथम स्थान पर कुमकुम सोनी एवं संजु, दूसरे स्थान पर निशा सेन एवम अनीश सेन व तृतीय स्थान पर रहे मुस्कान व दिव्या अग्रवाल को पारितोषिक दिए गए।
कुचामन न्यूज: पत्रकार हेमंत जोशी बने ब्राह्मण महा संगठन युवा प्रकोष्ठ के संभाग उपाध्यक्ष
शरद सोमानी ने बताया की प्रोग्राम में लगभग 250 कपल ने भाग लिया।
इस अवसर पर अरुण रिणवा, किशन सेवदा, अरुण धूत, धीरज रामचंद्रका, मयंक काकानी, अंकित सारडा एवम साहिल रामचंद्रका, रौनक अग्रवाल, आयुष मूंदड़ा, मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे। अंत में टीम जलसा ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।