कुचामन न्यूज़: ग्राम टोरडा के श्री देवनारायण जी के मंदिर में भूमि की कमी को महसूस करते हुए नांदिवल परिवार ने अपने खून और पसीने की कमाई से 1850 वर्ग फीट बेशकीमती जमीन दान की है।
बालू राम जी नांदिवल और उनके पुत्रों ने यह महत्वपूर्ण कार्य कर गांव के सभी निवासियों का दिल जीत लिया है। ग्रामवासियों ने नांदिवाल परिवार को इस अभूतपूर्व दान के लिए साधुवाद और धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्यता जिला कार्यशाला का आयोजन
इस अवसर पर किशन दास जी स्वामी के पुत्रों ने भी मंदिर में आस्था जताते हुए बाजार मूल्य से कम कीमत पर दान दिया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत रूपपूरा के उप सरपंच श्री नरेंद्र सिंह, नक्की बना बाबूलाल जी, गोवर्धन स्वामी, बोलेश जी जांगिड़ और दानवीर परिवार के गुलाब जी नंदिवाल तथा नोपाराम जी नांदिवाल उपस्थित रहे। पूर्व सरपंच श्री मनोहर सिंह की भी इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका रही। अन्य उपस्थित लोगों ने भी नांदिवाल परिवार से प्रेरणा लेते हुए मंदिर के विकास में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: आस्था पीजी महाविद्यालय में महिला कबड्डी प्रतियोगिता 18 अक्टूबर से शुरू