कुचामन न्यूज: भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत एमएसएमई टेक्नीकल सेंटर, रोटरी चौराहा, बासनी रोड़, नागौर में भर्ती शिविर और चयन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। कमांडेंट महिपाल सिंह ने जानकारी दी कि यह परीक्षा ग्रामीण और शहरी शिक्षित बेरोजगार पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: दीपावली पर्व को लेकर एक महत्वपूर्ण सीएलजी मीटिंग का आयोजन
आज 26 अक्टूबर 2024 को तहसील मेडता सिटी और नागौर के अभ्यर्थियों की चयन परीक्षा हुई। जिसमें 111 युवाओं ने भाग लिया। भर्ती अधिकारियों महीपाल सिंह और सहायक भर्ती अधिकारी सोनू शर्मा ने फिजिकल मापन दण्ड के आधार पर 59 युवाओं का चयन किया।
अगला भर्ती शिविर 27 अक्टूबर 2024 को तहसील डिगाना और नागौर के अभ्यर्थियों के लिए 28 अक्टूबर 2024 को मुडबा और खिरसर के लिए, 29 अक्टूबर 2024 को तहसील जायल और नागौर के लिए और 30 अक्टूबर 2024 को नागौर जिले और समस्त राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जाएगा। कुल 700 सुरक्षा सैनिक और सुरक्षा सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-नावां शहर/कुचामन न्यूज: सांभर झील में एक बार फिर पक्षियों की जान पर खतरा, कई पक्षियों की मौत
योग्यता:
– 10वीं पास
– ऊंचाई: 168 से.मी.
– उम्र: 19 से 40 वर्ष
– वजन: 55 से 90 किलोग्राम
– सीना: 80-85 से.मी.
– फिजिकल फिटनेस
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) रेसा-पी का जिला सम्मेलन डीडवाना-कुचामन में आयोजित
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
– 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
– दो पासपोर्ट साइज फोटो
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
भर्ती शिविरों में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर समय से उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए www.ssciindia.com पर जा सकते हैं या 8619863856 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज़: पंडित मेघराज शास्त्री ने कहा- दीपावली इस वर्ष 1 नवंबर 2024 को मनाई जानी चाहिए
वेतन और सुविधाएं:
– सुरक्षा सैनिक: 13,000 से 22,000 रुपये मासिक
– सुरक्षा सुपरवाइजर: 15,000 से 25,000 रुपये मासिक
– सालाना वेतन वृद्धि, आय भत्ता, पीएफ, पेंशन, ग्रेज्युटी, बीमा, आवास एवं मैस की सुविधा, और स्थाई नौकरी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:-कुचामन न्यूज: वाल्मिकी समाज की मांग: अनुभव की जगह जाति प्रमाण पत्र को मान्यता दी जाए