Kuchaman News: कुचामनसिटी। शहर में इन दिनों पुलिस और प्रशासन की ओर से रात को सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे हैं।
एक तरफ जहां नगरपरिषद की टीमें दिन रात शहर को स्वच्छ बनाने में जुटी है वहीं दूसरी ओर पुलिस की ओर से शहर में रात को पैदल गश्त कर व्यवस्थाओं में सुधार करवाया जा रहा है। इनकी 2 तस्वीरो से समझ सकते हैं कि प्रशासन रात को भी मुस्तैद है। दीपोत्सव के लिए यह व्यवस्थाएं की जा रही है। जिससे त्यौहारों के मौके पर आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद और थानाधिकारी जगदीश की ओर से यह कवायद शुरू की गई है। पुलिस की ओर से शांति व्यवस्था और सुरक्षा की दृष्टि से नियमित पैदल गश्त की जा रही है। इस दौरान बेतरतीब खड़े ठेलों व अतिक्रमण हटवाया जा रहा है। वहीं नगरपरिषद के सफाईकर्मी रात के समय भी कचरा उठा रहे है।
यह भी पढ़ें – कुचामन न्यूज़: पी.एम. श्री जवाहर नवोदय विद्यालय को मिली 5 स्टार रेंटिंग
परिषद के सफाईकर्मी दिनभर के शहर में फैले कचरे को उठाकर टेंपो और ट्रेक्टर ट्राली में भरकर शहर से दूर कचरा डिपो में भेज रहे है।
शहर का प्रशासन अब इसी तरह शहर की स्थितियों में सुधार की कवायद में नियमित कार्रवाई करें और इसी तरह नियमित व्यवस्थाएं की गई है।
यह भी पढ़ें – कुचामन न्यूज़: कुचामन पुलिस की कार्रवाई: पांच किलो डोडा पोस्त जब्त