Tuesday, December 3, 2024
Homeक्राइम न्यूजNawa News: नावां में बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट

Nawa News: नावां में बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट

बस के आगे लगाई एंबुलेंस, फिर बस रुकवाकर की मारपीट

- विज्ञापन -image description

Nawa News: नावां में  सांभर चौराहे पर बीती रात कुछ लोगों ने लोक परिवहन बस के चालक के साथ मारपीट की। जिसमे बस चालक के गंभीर चोटे आई है।

- विज्ञापन -image description

घटना से पहले बस के आगे एंबुलेंस लगाई गई। फिर बस चालक से मारपीट की गई। लोगों ने बीच बचाव किया तथा चालक सेवाराम जाट को शहर के उपजिला चिकित्सालय में लाया गया। जहां घायल का उपचार किया गया।

- Advertisement -image description

यह भी पढ़ें – NAWA NEWS: 1 रुपए किलो के नमक को 28 रुपए किलो का पोटाश बनाकर बेचा

पुलिस थाने में बस के मालिक सुखदेव पुत्र लक्ष्मणराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बस लोक परिवहन में जयपुर से लाडनूं रूट पर चलती है। सांभर चौराहे के पास रात लगभग 08:45 बजे कुछ बदमाशों ने बस के आगे एंबुलेंस लगाकर चालक व परिचालक के साथ मारपीट की।

यह भी पढ़ें – Nawa News : पोटाश के कट्टों में नमक भरने के मामले में 2 नमक व्यापारी गिरफ्तार

बदमाशों ने चालक सेवाराम पुत्र प्रभुराम जाट के साथ मारपीट की जिसमे चालक के काफी चोटे आई। इसके साथ ही परिचालक रफीक खान के साथ मारपीट की। रिपोर्ट में चालक की सोने की चैन व परिचालक के 45 हजार रूपए छीनने का भी आरोप लगाया।

नावां में घायल बस चालक।
नावां में घायल बस चालक

 

मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर छुड़वाया। मामले में बस मालिक ने नावां के सूर्य प्रताप सिंह राठौड़ व उसके साथ कुछ अन्य साथी की और से मारपीट करने का आरोप लगाया।

राजस्थान की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें – http://Spotnow.in

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!