धार्मिक कार्यक्रम में श्रीसपाद लक्ष ब्रह्मा गायत्री मंत्र जाप हवन एवं 11 सितंबर को मेले का आयोजन होगा। कार्यकर्ता बीरमाराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे से श्री शिव सहस्त्रधास महाभिषेक हुआ। इससे पहले गणेश वंदना के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। कल से अग्निस्थापना के साथ ही यज्ञ यज्ञ शुरू होगा।
इस दौरान शास्त्री श्री सत्यनारायण दाधीच चौसला के तत्वाधान में पंडितों द्वारा विधि विधान से शिव सहस्त्रधास की पूजा अर्चना की गई। बुधवार को विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी।
मेले के दिन लाखो की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते है मेले में बच्चो के खिलोनों की दुकानों के साथ
समाजसेवी भी सेवा में लगे रहते है।