Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: श्री केशरीयां कंवर जी मंदिर में कलश यात्रा निकाली, कल...

Kuchaman News: श्री केशरीयां कंवर जी मंदिर में कलश यात्रा निकाली, कल से अग्निस्थापना के साथ यज्ञ शुरू

- विज्ञापन -image description
Kuchaman News: कुचामनसिटी. आनंदपुरा में श्री केशरीयां कंवर जी धाम पर मेले को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन मंगलवार से शुरू हो गए हैं। आज ग्राम में स्थित ठाकुरजी के मंदिर से कलश यात्रा शुरू की गई जो कि गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी। कल से अग्निस्थापना के साथ ही यज्ञ यज्ञ शुरू होगा।
आचार्य सत्यनारायण शास्त्री चौसला वालो के सानिध्य में ग्राम में स्थित ठाकुर जी के मंदिर से कलश यात्रा की शुरू की गई जो गाजे बाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री केसरिया कंवर जी मंदिर पंहुची। यात्रा में ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महिलाओं और बच्चियों ने भी कलश लिए कलश यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा की गयी।
कलश यात्रा
कलश यात्रा

धार्मिक कार्यक्रम में श्रीसपाद लक्ष ब्रह्मा गायत्री मंत्र जाप हवन एवं 11 सितंबर को मेले का आयोजन होगा। कार्यकर्ता बीरमाराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे से श्री शिव सहस्त्रधास महाभिषेक हुआ। इससे पहले गणेश वंदना के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। कल से अग्निस्थापना के साथ ही यज्ञ यज्ञ शुरू होगा।

इस दौरान शास्त्री श्री सत्यनारायण दाधीच चौसला के तत्वाधान में पंडितों द्वारा विधि विधान से शिव सहस्त्रधास की पूजा अर्चना की गई। बुधवार को विशाल कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी।
मेले के दिन लाखो की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते है मेले में बच्चो के खिलोनों की दुकानों के साथ समाजसेवी भी सेवा में लगे रहते है।
रिपोट- सरिता सैनी
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!