Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: भारत यात्रा पर निकला कुचामन का रणजीत

Kuchaman News: भारत यात्रा पर निकला कुचामन का रणजीत

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी. युवाओं को स्वच्छता का संदेश देने के लिए कुचामन का युवक रणजीत बिना किसी खर्च के भारत यात्रा पर निकला है। इससे पहले उसने केदारनाथ की यात्रा भी लिफ्ट लेकर और बिना किसी खर्च के पूरी की थी।

- विज्ञापन -image description

कुचामन गेट से शुरू की भारत यात्रा

राजस्थान के कुचामन का रहने वाला 18 वर्षीय युवक रणजीत बालोदिया स्वच्छता बनाए रखने और स्वस्थ कैसे रहे, इसका संदेश देने के लिए भारत यात्रा पर निकला है। रणजीत का उद्देश्य है कि वह युवाओं को फिजूलखर्ची रोकने और यात्रा के दौरान कैसे स्वच्छता बनाई रखी जा सकती है। जिससे स्वच्छ भारत की तस्वीर दुनिया के सामने दिखाई जा सके।

- Advertisement -image description

रणजीत ने बताया कि वह अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए भारत यात्रा पर निकला है। माता पिता का आशीर्वाद ले कर वह आज कुचामन से रवाना हुआ। रणजीत ने अपनी यात्रा कुचामन से अजमेर, राजसमन्द, उदयपुर से गुजरात के गांधीनगर होते हुए सोमनाथ और फिर आगे सभी धार्मिक स्थलों पर जाएगा। रणजीत का मानना है कि पैसों के बिना भी दुनिया घूमी जा सकती है और वह इस बात को साबित करने के लिए निकल पड़े हैं। वह लोगों को प्रेरित करना चाहते हैं कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ेंKuchaman News: राज्य स्तर जिमनास्टिक अजमेर में डीडवाना कुचामन जिले की छात्र टीम बनी राजस्थान सिरमौर व छात्रा टीम को तीसरा स्थान

बिना किसी खर्च के कर ली केदारनाथ यात्रा

रणजीत ने बताया कि पहले भी कुचामन से केदारनाथ की यात्रा पूरी की है। जहां उन्होंने लोगों से लिफ्ट लेकर यात्रा की। रास्ते में कई कठिनाइयों का भी सामना किया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा करने के लिए आगे बढ़ते रहे। यात्रा मे लोगों को बताया कि जब वह यात्रा करें तो पानी की बोतल, खाने पीने के पैकेट, फल आदि को जहां तहां न फैंके। कचरे को एकत्रित कर जहां नियत स्थान बना हो वहां डाल दें। इसके अलावा पैदल चलने से प्रदूषण भी नहीं होता और वातावरण शुद्ध रहेगा। जरूरत न हो तो गाड़ी, बाइक आदि का प्रयोग न करें। इससे ईंधन भी बचेगा और पैदल चलने से शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

रणजीत ने अपनी शिक्षा भांवता के प्राइवेट स्कूल से पूरी की है और वर्तमान में कुचामन में कोटा कैरियर पॉइंट में पढ़ रहे हैं। उनके पिता सागर मल, एक किसान हैं और रणजीत की उम्र महज 18 साल है।

यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: राष्ट्रीय स्तर योग प्रतियोगिता में कुचामन की अक्षिता और भव्या अग्रवाल का चयन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!