Friday, April 4, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: 68 वी जिला स्तरीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Kuchaman News: 68 वी जिला स्तरीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी. सूरजमल भोमराजका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही हैं। 68 वी जिला स्तरीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह में विजेता टीम को ट्राफी व खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किये गये। इसके साथ ही 17 व 19 आयु छात्र व छात्रा दोनो वर्ग के बेस्ट प्लेयर को शील्ड प्रदान की गई।

- विज्ञापन -image description

विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक भवानी सिंह के अनुसार प्रतियोगिता में कुल 368 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 17 आयु वर्ग छात्र की आठ टीम में 74, उन्नीस आयु वर्ग छात्र की ग्यारह टीम में 110, सत्रह आयु वर्ग छात्रा की 10 टीम में 102 व उन्नीस आयु वर्ग छात्रा की आठ टीम में 82 खिलाड़ीयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें से 17 आयु वर्ग छात्र प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडूकरा ने प्रथम, राजकीय सोमाणी उच्च माध्यमिक विद्यालय मौलासर ने द्वितीय, महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनकोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 19 वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडूकरा ने प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़सू ने द्वितीय व पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचामन सिटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

- विज्ञापन -image description
image description

यह भी पढ़ेंKuchaman News: कुचामन परिवहन निरीक्षक ने 7 गाड़ियों के चालान काटे

17 वर्षीय छात्रा वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता

इसी तरह 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठीकरियाँ खुर्द ने प्रथम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी लाडनूं ने द्वितीय तथा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धनकोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 19 वर्षीय छात्रा वर्ग में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठडी लाडनूं ने प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडूकरा ने द्वितीय व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मौलासर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

- Advertisement - Physics Wallah

17 वर्षीय छात्र खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक आसुलाल जाँगीड के अनुसार 17 आयु वर्ग छात्र श्रेणी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडूकरा  के प्रदीप भाखर को, 19 आयुवर्ग छात्र श्रेणी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडूकरा के रामस्वरूप को, 17 आयु वर्ग छात्रा श्रेणी में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठीकरियाँ खुर्द की छात्रा निशा गोस्वामी को, 19 आयुवर्ग की छात्रा श्रेणी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मीठड़ी लाड़नू की सानिया को बेस्ट प्लेयर चुना गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षका त्रिवेणी शर्मा डीडवाना व शारीरिक शिक्षिका रेखा जैन नावा की और से सभी विजेता टीम को ट्राफी व खिलाड़ियों को मेडल व बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में छोटी देवी ढांका, हीरालाल ढाँका द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिनियुक्त कार्मिकों व अन्य सहभागियों को स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोलते हुए वरिष्ठ अध्यापक भवानी सिंह ने कहा कि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है खिलाड़ी हमेशा खेलता है। उन्होंने कहा कि खेल सभी के जीवन का हिस्सा होना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार माथुर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: भारत यात्रा पर निकला कुचामन का रणजीत

समारोह में प्रयवेक्षक मुन्नालाल रणवा, विद्यालय के आसुलाल जाँगीड, भवानी सिंह, मोहम्मद अनीश, उमा चौधरी, प्रभाती शेषमा, प्रदीप जोशी, शिम्भूदयाल जोशी, बीना वर्मा, अयूब मोहम्मद, झूमा देवी, सुनील जोशी, शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार, अंजू चौधरी, गुलाबी, चंपा, सहित विभिन्न जगह से आए हुए कार्मिकों ने उपस्थिति दी। मंच संचालन प्रदीप जोशी ने किया। प्रतियोगिता का ध्वजावतरण व राष्ट्र गान के साथ समापन हुआ।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!