Kuchaman News: कुचामनसिटी. भगत सिंह यूथ ब्रिगेड संस्था के तत्वावधान में एलबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी और शहर के गणमान्य लोगों ने रिंग रोड़ पर भगतसिंह सर्किल पर आजादी के महानायक शहीद-ए-आजम भगतसिंह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर गगनभेदी नारे इंकलाब जिंदाबाद, शहीद भगत सिंह अमर रहे अमर रहे, भगतसिंह आपके सपनों को साकार करेंगे, भारत माता की जय, वंदे मातरम, आदि नारे लगाते हुए। भगतसिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर के देश के लिए दिए गये बलिदान को नमन किया गया।
भगतसिंह के बलिदान को किया याद
भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया, तहसील अध्यक्ष झुमरमल बिजारणिया, कार्यकारणी सदस्य मुननाराम महला, कमलकांत डोडवाड़िया ने कहा कि- शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आज पूरा देश याद कर रहा है। क्योंकि उन्होंने देश को आजाद करवाने का जो लक्ष्य बनाया था उसे प्राणों की आहुति भी देकर प्राप्त किया। उसी प्रकार आप सब युवा देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित कर प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करें। कार्यक्रम में एलबीएस सीनीयर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक रामदेवराम खिचड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की शहीद भगत सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत से देश को आजादी दिलाने के लिए हंसकर मौत को गले लगाया था। आजादी दिलवाने में शहीद ए आजम भगत सिंह सहित अनगिनत क्रांतिकारियों के दिए हुए बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। देश का कण-कण उनका ऋणी है पूरा राष्ट्र ऋणी है। भगतसिंह जैसे घर घर में होना चाहिए। वही पर उन लोगों ने परण लिया कि भगतसिंह के सपनों को पूरा करेंगे।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर एलबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक रामदेवराम खिचड़, यूथ ब्रिगेड के प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया, तहसील अध्यक्ष झूमरमल बिजारणिया, सदस्य मुननाराम महला, कमलकांत डोडवाड़िया, मुकेश राठी, बिरमाराम बांगड़वा, हिराराम महला, मदन मेघवाल, पुरण डोडवाड़िया, बिरमाराम तेतरवाल, महावीर हनुमान तेतरवाल, कैलाश नेटवाल, सुरेन्द्र, सहित एलबिएस सीनियर सेकेंडरी स्कुल के छात्र-छात्राओ ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित करके नमन किया।