Tuesday, December 3, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं टेबलेट वितरण समारोह आयोजित

Kuchaman News: ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं टेबलेट वितरण समारोह आयोजित

Kuchaman News: कुचामनसिटी. शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शहर की राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में कुचामन ब्लॉक का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने मुख्यमंत्री की ओर से विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किये गए। प्रदेश के सभी जिलों की सरकारी स्कूलो में एक साथ टैबलेट बांटे गए।
 टैबलेट वितरण
टैबलेट वितरण
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश राय ने बताया कि राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान एवं मेघावी विद्यार्थी टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। रॉय ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चयनित 3 अध्यापकों प्रदीप कुमार डोगीवाल अध्यापक (कक्षा 1-5) राप्रावि मेघवालों की ढाणी घाटवा, लालसिंह अध्यापक (कक्षा 6 से 8) राउमावि चावण्डिया एवं रामाकिशन कुमावत व्याख्याता कक्षा 9 से 12 राउमावि जीजोट को सम्मानित किया। गत सत्रों में राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को भी समारोह में सम्मानित किया गया।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को 358  टैबलेट दिए गए। जो पूरे जिले में सबसे ज्यादा कुचामन ब्लॉक के विद्यार्थियों को दिए गए है। पूरे जिले में कुल 1500 टैबलेट बाटे गए। इस दौरान जिला प्रमुख भागीरथराम चौधरी मुख्य अतिथि रहे, समारोह की अध्यक्षता सीबीईओ कुचामन सिटी जगदीश राय ने की। 
यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर नावाँ ब्लॉक के एक शिक्षक की घिनौनी हरकत से जुड़ी खबर के लिए क्लिक करें–    Kuchaman News: शिक्षक दिवस पर एक कलयुगी शिक्षक का घिनौनापन
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!