Kuchaman news: कुचामनसिटी। शहर में अवैध रूप से सरकार के नियमों को ताक में रखकर छात्रावास संचालित कर रहे हैं। अब इनके ऊपर नगरपरिषद की ओर से कार्रवाई शुरू की गई है।
परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक संजय खोखर ने बताया कि शहर में अवैध रूप हॉस्टल संचालित करने की शिकायत मिलने पर अनेकांत कॉलोनी के कुछ हॉस्टलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक सनराइज नाम से किराए की आवासीय बिल्डिंग में बालिका छात्रावास संचालित हो रहा था।
यह भी पढ़ें – Kuchaman News: भारत यात्रा पर निकला कुचामन का रणजीत
इस छात्रावास में ना तो परिषद की ओर से कोई स्वीकृति थी और ना ही बालिकाओं की सुविधाओं के अनुरूप व्यवस्था की गई थी। छात्रावास संचालक सूरज बेनीवाल से पूछताछ की गई तो सामने आया की बिल्डिंग किराए की है। इस पर आज संबंधित छात्रावास संचालक को नोटिस जारी कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
होगी कार्रवाई – शहर में कई हॉस्टल अवैध रूप से नियमों के विपरीत संचालित हो रहे हैं। इन पर नगरपरिषद की ओर से कार्रवाई की जाएगी। यदि नियमों की अवहेलना की गई तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है और हॉस्टल को सीज किया जाएगा। इसके अलावा जहां नियमों के विपरीत बेसमेंट में लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है, वहां भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – Kuchaman News: डीडवाना कुचामन जिला कलक्टर होंगे पुखराज सैन होंगे, हनुमान मीणा होंगे एसपी