Kuchaman News: कुचामनसिटी. पुलिस थाना डीडवाना ने दिनांक 02-03 अगस्त 2024 की मध्यरात्रि को ग्राम ठाकरियावास में स्थित मैरूंजी व शिवजी महाराज के मंदिर से हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने मंदिर से नगदी, पीतल की घंटियां, तांबे का कलश और चांदी के छत्र चुराए थे।
हनुमान प्रसाद (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना कुचामन के निर्देशन में एवं हिमांशु शर्मा (आर.पी.एस.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीडवाना तथा धरण पुनियाँ (आर.पी.एस.), पुलिस उप अधीक्षक, वृत डीडवाना की निगरानी में थानाधिकारी नंदलाल रिणवां के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: डीडवाना में मारोठ पुलिस को बंधक बनाकर पीटा, चार लोग हिरासत में
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दाउद खां (28 वर्ष) निवासी निम्बी कलां, आरिफ उर्फ आसिम (23 वर्ष) निवासी बड़ी छापरी, सदाम उर्फ अयूब खां (30 वर्ष) निवासी छोटी छापरी को गिरफ्तार किया है
यह भी पढ़ें—Kuchaman News: क्रिकेट प्रतियोगिता में “अग्रसेन वॉरियर्स” की विजय
बरामद किया गया सामान
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गयी नगद राशि, पीतल की घंटियां, तांबे का कलश, चांदी के छत्र के अलावा अन्य स्थानों से चुराई गई कुल 7 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं। पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये आरोपी अन्य स्थानों से भी मोटरसाइकिल चुराते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 27 मोटरसाइकिल बरामद की हैं ।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहायता मिलेगी।