Thursday, April 3, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: कुचामन मे लावारिस गौवंश को पकड़ने की कार्रवाई शुरू

Kuchaman News: कुचामन मे लावारिस गौवंश को पकड़ने की कार्रवाई शुरू

- विज्ञापन -image description
Kuchaman News:  कुचामन में लावारिस गौवंश को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नगर परिषद की ओर से शहर में घूमने वाले लावारिश गायों व सांडों को पकडकऱ गौशाला भेजा जा रहा है। ठेकेदार की ओर से 200 से ज्यादा शहर की विभिन्न गौशालाओं में भेजा जा चुका है।
नगर परिषद आयुक्त पिन्टूलाल जाट ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र से ठेकेदार के कार्मिक गायों व सांडों को पकडकऱ गौशाला में भेज रहे है। नगरपरिषद कुचामन सिटी द्वारा शहर के मुख्य मार्गो एंव बाजार में विचरण करने वाले आवारा गौवंश जो पकड़े गये है उनको प्रत्येक गौशाला को 10-10 गौवंश नगरपरिषद कुचामन सिटी से लिया जाकर अपनी गौशाला में रखा जाये। परिषद द्वारा समय-समय पर उक्त टेगिंग किये गये गौवंश का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। जिसमें उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी।
दरअसल शहर मे लावारिस गौवंश से हादसे बढ़ रहे है। शहर के कड़वा का बांसडा में पिछले दिनों घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम पर एक गाय ने हमला कर दिया। इसके अलावा कई लोग गौवंश की चपेट मे आकर घायल हो गए है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि लावारिस गोवंश की समस्या से पूरा शहर परेशान है।
               राजस्थान की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें —
                                             http://spotnow.in
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!