Thursday, November 21, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: कुचामन के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन

Kuchaman News: कुचामन के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन

- विज्ञापन -image description
Kuchaman News: कुचामनसिटी. बीकानेर शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त जिम्नास्टिक कोच बाबूलाल कमेडिया के निर्देशन में, सत्र 2023-24 के दौरान दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 16 से 24 दिसंबर 2023 तक आयोजित राष्ट्रीय विधायलीय स्तर की जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में कुचामन क्षेत्र के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
कुचामन के विष्णु कुमावत, विक्रम कुमावत, और अनामिका कुमावत का आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। हर्ष चावरिया ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पॉमेल हॉर्स पर कांस्य पदक प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता में कुचामन की नंदनी चौधरी का चयन रिदमिक जिम्नास्टिक के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है।

एमडीएस यूनिवर्सिटी द्वारा मारवाड़ महाविद्यालय कुचामन में आयोजित प्रतियोगिता में कुचामन के खिलाड़ियों ने कुल 27 पदक जीते और 7 छात्र-छात्राओं का चयन ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए अमृतसर के लिए किया गया। इसमें नीलम कुमावत, पूजा कुमावत, राकेश, आशीष कुमार, और सुरेश कुमार का चयन राष्ट्रीय स्तर पर किया गया। यह कुचामन खेल क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

- विज्ञापन -image description

जिम्नास्टिक कोच बाबूलाल कमेडिया के निर्देशन में एक ही सत्र में 11 खिलाड़ी छात्र-छात्राओं का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होना कुचामन के लिए गर्व की बात है। कुचामन के जिम्नास्टिक खिलाड़ियों ने राजकीय सेवा में शारीरिक शिक्षक के पद पर भी चयनित हो चुके हैं। इस बार खेल केवल शारीरिक स्वच्छता को बढ़ावा देने के अलावा सरकारी सेवा में जाने का एक माध्यम भी बन रहा है।

- Advertisement -image description

चन्दूराम कुमावत, लाला राम जागीड, कमल कुमार कुमावत, सुखाराम खिचड़, और कमल कुमार जांगिड सरकारी विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जिम्नास्टिक जैसे महंगे खेल को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेKuchaman News: शिक्षक दिवस पर एक कलयुगी शिक्षक का घिनौनापन

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!