- विज्ञापन - Kuchaman News: कूचामनसिटी. के निकट इंदोखा ग्राम पंचायत स्थित मां सोहनी देवी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किशोरी मेला आयोजित किया गया। जिसमे पीईईओ क्षेत्र की सभी स्कूलों की बालिकाओं ने अपने द्वारा बनाए गणित, विज्ञान, पर्यावरण, सामाजिक, हिंदी और अंग्रेजी भाषा संबंधी चार्ट, मॉडल और प्रोजेक्ट सहित भाग लिया।
- विज्ञापन -
यह भी पढ़ें—-kuchaman News: जिला कलक्टर पुखराज सैन ने ली अधिकारियों की बैठक
इसमें बालिकाओं ने चंद्रयान 2, जल शुद्धिकरण, सौरमंडल, मानव शरीर के अंग सहित नाना प्रकार के मॉडल और चार्ट बना कर प्रस्तुत किए। इस अवसर भामाशाह जालम सिंह शेखावत, सुआराम गुर्जर, पेमाराम मेघवाल, और अनेक ग्रामीणों ने अवलोकन करके बालिकाओं के कार्य की प्रशंसा की। विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा कटारिया ने बताया कि इस किशोरी मेले में दो कक्षा ग्रुप 6 से 8 और 9 से 12 के तहत 3 विषयों में चार्ट, मॉडल और प्रोजेक्ट बनाए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या आशा कटारिया, दीप्ति शर्मा, बुद्धाराम, मनोज जांगिड़, अशोक कुमार, चैनाराम, श्रवण लाल, मांगीलाल, भोपाल राम, मानाराम, मालाराम, विजय कुमार, अकीक अहमद, दीपक झाला, भैरूराम, ओमप्रकाश, हरीश, सुधांशु शर्मा, कृष्ण सिंह, कानाराम, राजू कुमारी, हनुमानाराम, दानाराम, आदि उपस्थित रहे