kuchaman News: कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिले के नए जिला कलक्टर पुखराज सैन ने शुक्रवार को नगरपरिषद सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सैन शुक्रवार की दोपहर 2 बजे परिषद के सभागार में पहुंचे। उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। सभी विभागों के अधिकारियों से विभागीय योजनाओं के संदर्भ में जानकारी ली और सुधार के निर्देश दिए। विद्युत निगम, जलदाय विभाग, राजस्व विभाग, आरयूआईडीपी, निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार की योजनाओं का आम जन को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाना चाहिए। अधिकारियों से वर्तमान में चल रहे कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट लेकर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान विद्युत निगम के अधिकारियों को सड़क के बीच में आने वाले विद्युत पोल हटवाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के तत्वाधान में मनाई भगत सिंह की जयंती
यह रहे मौजूद
बैठक में सभापति आसिफ खान, उपसभापति हेमराज चावला, एसडीएम सुनीलकुमार, तहसीलदार महेन्द्र मूण्ड, विकास अधिकारी राजूराम सैनी, निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शंकरलाल चौधरी, आरयूआईडीपी के सहायक अभियंता अनिल सैनी, आयुक्त पिंटुलाल जाट, चिकित्साधिकारी डॉ. वी के गुप्ता, विद्युत निगम के सहायक अभियंता महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जहां समाजसेवी संस्थाओं की ओर से जिला कलक्टर का स्वागत किया गया। कुचामन विकास समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, बनवारी मोर, निजी शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष गोविन्दराम शेषमा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, मनोज शेखराजका सहित अन्य संस्थाओं की ओर से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।