Kuchaman News: कुचामनसिटी. कुचामन शहर में गणेश उत्सव इस बार अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी पर गणेश डूंगरी पर भी मेले का माहौल है। श्रद्धालु प्रथम पूज्य की सेवा पूजा में जुटे हुए हैं।
गणेश डूंगरी स्थित पूरे मंदिर परिसर को दीपों की रौशनी और फूलों की सजावट से सजाया गया। भक्तगण गणेश जी की आराधना में पूरी श्रद्धा और भक्ति से लगे हुए हैं। मंदिरों में विशेष पूजन और धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, गणपति बप्पा की पूजा और व्रत का यह दिन विशेष महत्व रखता है। इसे पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, विशेषकर महाराष्ट्र में जहां इस त्योहार की भव्यता और उल्लास देखने को मिलता है। गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है।
गणेश चतुर्थी के दिन, किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है, ताकि घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली का वास हो। इस अवसर पर गणपति बप्पा की विशेष पूजा विधि और शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं:
मुहूर्त: गणेश चतुर्थी की पूजा का सही मुहूर्त प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक है। इस समय गणपति बप्पा की पूजा करना विशेष फलदायी है।