Kuchaman News: कुचामनसिटी. अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के तहत रविवार को कुचामन कॉलेज में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चार टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन और दर्शकों के उत्साह से महोत्सव की रौनक को बढ़ा दिया।
क्वार्टर और सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद “अग्रसेन वॉरियर्स” ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच में, इस टीम ने “अग्रसेन रॉयल्स” को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। कप्तान रोहित मिठडीवाला ने जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत हमारी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। सभी खिलाड़ियों ने दिल से खेला और यह ट्रॉफी समाज के नाम है।”
इस प्रतियोगिता के दौरान कपिल खोखरिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने टीम को मुश्किल पलों में संभाला और दर्शकों को रोमांचित किया।
मैच के दौरान जुगल सराफ ने अपनी शानदार कमेंट्री से खेल को और भी दिलचस्प बना दिया। दर्शकों में उत्साह की कोई कमी नहीं रही; बड़ी संख्या में लोग मैच देखने पहुंचे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
प्रतियोगिता में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मनोज सांभरवाला, सीए मुकेश डालुका, अनिल मिठडीवाला, जयप्रकाश डालुका, सौरभ बंसल, संतोष बंसल, अभिषेक मोर और शुभम मण्डावाला शामिल थे। सभी ने इस शानदार आयोजन की सराहना की और समाज के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें—Kuchaman News: डीडवाना में मारोठ पुलिस को बंधक बनाकर पीटा, चार लोग हिरासत में
कक्षा 4-6 के बच्चों के लिए ‘G.K. Quiz’ का आयोजन
महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के अंतर्गत कक्षा 4 से 6 के बच्चों के लिए ‘G.K. Quiz’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हुए आत्मविश्वास के साथ सवालों के उत्तर दिए।
क्विज़ प्रतियोगिता में धैर्य अग्रवाल पुत्र पिंटू अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कंचन अग्रवाल पुत्री बच्छराज अग्रवाल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में रामायण, महाभारत, भारत के राज्य एवं राजधानियाँ, और महाराज अग्रसेन जी की जीवनी से जुड़े सवाल पूछे गए, जिसने बच्चों के ज्ञान को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
प्रतियोगिता के संचालक और संयोजक सुमित बुडसुवाला और सौरभ डालुका रहे, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी प्रतिभागियों ने इस ज्ञानवर्धक आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।
यह भी पढ़ें—Kuchaman News: अग्रसेन जयंती 2024: प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन
‘बूझो तो जाने’ प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया अद्भुत कौशल
अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024 के अंतर्गत कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिए ‘बूझो तो जाने’ गेम का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों को तार्किक प्रश्नों के आधार पर अपने उत्तर लिखने थे, जिससे उनकी सोचने की क्षमता और तेज़ी का परीक्षण किया गया।
उत्कर्ष अग्रवाल पुत्र अनिल अग्रवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अवनि मोर पुत्री मनीष मोर ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी तर्कशक्ति का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के संयोजक सौरभ और अंकित बरवाली वाला ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ‘बूझो तो जाने’ प्रतियोगिता ने छोटे बच्चों में तर्कशक्ति और तेज़ी से सोचने की क्षमता को विकसित करने का अवसर प्रदान किया, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा।