Sunday, November 24, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: अग्रसेन जयंती 2024: प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन

Kuchaman News: अग्रसेन जयंती 2024: प्रतियोगिताओं और सम्मान समारोह का आयोजन

- विज्ञापन -image description
Kuchaman News: कुचामनसिटी. अग्रसेन जयंती 2024 के अवसर पर कक्षा 1 से 3 के बच्चों के लिए “जम्पिंग ब्लास्ट” नामक एक रोमांचक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल में बच्चों को 1 मिनट में जितने अधिक गुब्बारे फोड़ने थे, उतने अधिक अंक प्राप्त करने का मौका मिला। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस खेल में भाग लिया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में मानवी अग्रवाल, पुत्री रमेश अग्रवाल, ने सबसे अधिक गुब्बारे फोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुरली बाँसवाला और राजू मोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने इस आनंदमयी खेल का सफल संचालन किया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

अग्रसेन जयंती 2024 के अंतर्गत बच्चों के लिए “फैंसी ड्रेस” प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी मेहनत और रचनात्मकता से कार्यक्रम को विशेष बना दिया। तीन अलग-अलग ग्रुप्स में बंटे बच्चों ने विविध सामाजिक संदेश और धार्मिक पात्रों को दर्शाते हुए अपनी प्रस्तुतियां दीं।

पूरे कार्यक्रम में रामलला की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों ने शिवजी, त्रिनेत्र, भागवत गीता, शिक्षक, रानी लक्ष्मी बाई, कृष्ण भगवान आदि के रूप में मंच पर आकर सभी को प्रभावित किया। मंच संचालन ज्योति मोर और सौरभ डालुका ने किया।

- विज्ञापन -image description

यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: इंदोखा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किशोरी मेला आयोजित

- Advertisement -image description

प्रतियोगिता के परिणाम में ग्रुप

A (प्लेग्रुप – एच.के.जी.) में प्रथम स्थान: लक्ष मोर पुत्र चेतन मोर ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान चित्रांश बंसल पुत्र जयप्रकाश डालुका को दिया गया। 
ग्रुप – B में कक्षा 1 – 2 तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम स्थान नविका अग्रवाल पुत्री नवदीप खोखरिया ने प्राप्त किया। और द्वितीय स्थान मिशिका अग्रवाल पुत्री परमेश्वर अग्रवाल ने प्राप्त किया। 
ग्रुप – C कक्षा 3 – 5 के बच्चों के लिए प्रथम स्थान तुलसी अग्रवाल पुत्री मधुसुधन जी अग्रवाल प्राप्त किया। द्वितीय स्थान भव्या अग्रवाल पुत्री आशीष जी बूड़सूवाला ने प्राप्त किया। 

इस कार्यक्रम में डॉ. वी.के. गुप्ता, संतोष बंसल, और ललित कुमार गुप्ता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। उन्होंने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उनके प्रयासों की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें—-Kuchaman News: भारत विकास परिषद् द्वारा “भारत को जानो” प्रतियोगिता आयोजित

सम्मान समारोह

अग्रसेन जयंती 2024 के विशेष अवसर पर समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं का भव्य सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। यह सम्मान उन विद्यार्थियों को दिया गया जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में असाधारण उपलब्धियां हासिल की हैं।

इस साल सीए, सीएमए, सीएफए, बीटेक, और राज्य स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मानित किया गया। साथ ही, 10वीं और 12वीं कक्षा में समाज स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी विशेष सम्मान मिला।

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने इन विद्यार्थियों की मेहनत और समर्पण की सराहना की, उन्हें भविष्य के लिए प्रेरणास्रोत बताया। समाज समिति अध्यक्ष नंदकिशोर सांभरवाला, सचिव मुरलीमनोहर स्नेही, कोषाध्यक्ष नथमल जी शेखराजका, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस समारोह ने समाज के युवाओं को आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, समाज के विशिष्ट सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने योगदान से समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

समारोह में समाज के सभी वर्गों से जुड़े लोगों ने भाग लिया, जिससे एकता और सहयोग की भावना और मजबूत हुई।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!