Nawa news: नावां में पुलिस की ओर से कॉलेज छात्र के साथ मारपीट के मामले में छात्रों ने विरोध के बाद उपखंड अधिकारी को जिला कलक्टर समेत पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
छात्रों ने ज्ञापन देकर बताया कि श्रीमति रुकमणी देवी राजकीय महाविद्यालय नावां के छात्रों के साथ नावां पुलिस हैड मास्टेबल राम कल्याण मीणा बेल्ट नम्बर 894 व पुलिस गाडी चालक बिरदाराम इन दोनो ने छात्रों के साथ मारपीट कर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
छात्र महावीर कुमावत समेत अन्य ने ज्ञापन देकर बताया कि आज दिनांक 14./08/2024 को सुबह करीब 11 से 11:30 बजे में विश्वविद्यालय श्रीमति रुकमणीदेवी राजकीय महाविद्यालय नावां में कॉलेज से घर जाने के लिए विश्वविद्यालय के बाहर बस का इन्तजार कर रहा था। तभी कॉलेज के प्रवेश द्वार के बाहर पुलिस थाना के पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल राम कल्याण मीणा व पुलिस कर्मी बिरदाराम ने महावीर के साथ हाथो व मुक्को से मारपीट की। झुठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी।
वहां पर मौजुद छात्र निर्मल कुमावत, वैभव पंवार, मयंक, इन्होंने मुझे पुलिस वालों से छुड़ाने की कोशिश की। फिर उनके ऊपर भी मारपीट की और वहां पर हो हल्ला किया तो और छात्र भी इक्ट्ठे हो गये। पुलिस हेड कांस्टेबल राम कल्याण मीणा व पुलिसकर्मी गाडी चालक बिरदाराम का मारपीट का विडियो भी है।
इन मांगों पर बनी सहमति – कॉलेज के सामने धरने के बाद छात्रों की मुख्य मांग थी कि कॉलेज के सामने बस स्टॉप बनाने, कॉलेज में पार्किंग सुविधा करने समेत कई मांगों पर सहमति बन गई। इसके बाद धरना समाप्त किया गया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 👇👇––
Nawa News: पुलिस ने कॉलेज छात्र को पीटा, छात्र कॉलेज के बाहर बैठे धरने पर