Makrana News: मकराना.युवक को लेब टेक्नीशियन डिप्लोमा के लिए कॉलेज में एडमिशन दिलवाने के नाम पर 3 लाख 48 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी द्वारा दिए गए चेक बाउंस होने के बाद मकराना पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
रिपोर्ट में कालवा छोटा निवासी खेमाराम भाकर (50) ने बताया कि उसके बेटे परमेश्वर भाकर को लेब टेक्नीशियन का डिप्लोमा करवाना था। इसी दौरान उसकी उदयपुर निवासी आरोपी जोगेंद्र सिंह से जान पहचान हुई थी।
आरोपी ने खेमाराम के बेटे को बताया कि वह प्रयोगशाला टेक्नीशियन, पशुधन सहायक और नर्सिंग डिप्लोमा दिलवाने का काम करता है। उसकी बातो में आकर खेमाराम ने आरोपी को 31 दिसंबर 2022 को 1 लाख 80 हजार दिए थे। इसके बाद 23 जनवरी 2023 को आरोपी मकराना आकर डिप्लोमा करवाने का आश्वासन दिया। इसके लिए खेमाराम ने आरोपी को और 1 लाख 50 हजार रुपए दिए थे।
आरोपी बार-बार जल्द प्रवेश दिलवाने का विश्वास दिलाता रहा, लेकिन जब एडमिशन नहीं हुआ, तो खेमाराम ने दिए हुए पैसे वापस मांगे। तो आरोपी ने 20 मार्च 2024 को चार चेक दिए। एक खेमाराम के पुत्र के नाम और तीन खेमाराम के नाम थे। जब पैसे निकलवाने के लिए चेक बैंक में जमा किए गए, तो वे बैलेंस न होने के कारण बाउंस हो गए। इसके बाद खेमाराम को ठगी का एहसास हुआ और आरोपी का मोबाइल भी बंद आ रहा है। प्रकरण में पुलिस ने जांच शुरू की है।