Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: हरियाली अमावस्या और तीज मेले को लेकर बैठक का आयोजन

Kuchaman News: हरियाली अमावस्या और तीज मेले को लेकर बैठक का आयोजन

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News:कुचामनसिटी. श्री सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भेरू तालाब के सामने हरियाली अमावस्या मेले का आयोजन होगा। मेले को लेकर किया बैठक का आयोजन करके कई मुद्दों पर चर्चा की गई। हरियाली अमावस्या का मेला नवोदय स्कूल स्टेशन रोड के सामने मेला मैदान में दिनांक 4/8/2024 वार रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह मेला खासा प्रसिद्द है। सावन महिना शुरू होते ही यहां पर मेले की तैयारियों की चहल पहल शुरू हो जाती है।

- विज्ञापन -image description

चारो तरफ हरियाली के कारण आकर्षण का केंद्र बनता है मेला :

- Advertisement -image description

Kuchaman News मेला मदन में बड़े झूले, ब्रेक डांस, नाव, साईं बाबा झूला, चकरी, सर्कस, बच्चो के झूले खान पान के साथ बच्चो के खिलोनो की दुकाने लगनी चालू हो गई है। इस मेले में आस पास के 50 किलोमीटर के क्षेत्र के लोग भाग लेते है। इस मेले का आयोजन पिछले 30 से 35 वर्षो से श्री सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है।

इसी क्रम में श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया दिनांक 7/8/2024 को कुचामन शहर का ऐतिहासिक तीज मेले की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

इन कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए बैठक में उपाध्यक्ष उमेश शर्मा,मंत्री सुशील काबरा ,उपमंत्री श्रीकवर सर्राफ,कोषाध्यक्ष रामवतार गोयल,दलपति अशोक मोर,उपदल्पति कुंजबिहारी जोशी,कार्यकारिणी सदस्य नंदलाल मोर, मुरारी गौड,बाबूलाल मांधनिया,नटवरलाल वक्ता,मनोज सेन,भेरूलाल कुमावत,अशोक गंगवाल एवम अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!