Kuchaman News: कुचामनसिटी. शहर सहित ग्रामीण अंचल में गुरुवार को भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया कों महिलाओं ने कजरी तीज व चौथ का व्रत रखकर पूजा अर्चना की।
क्षेत्र में महिलाओ ने अपने पति की दीर्घायु व परिवार में खुशहाली की कामना को लेकर दिनभर व्रत रखा। शाम को महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके विधि विधान से कहानी सुनी और गौरी शंकर की पूजा की। इसके बाद रात्रि में चन्द्र दर्शन के बाद पूजा करके अपना व्रत पूर्ण किया।
Kuchaman News: कुचामन-नावांसिटी में रुकेगी बरेली-मथुरा की सीधी ट्रेन
दरअसल इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर व्रत रखा जाता है। महिलाओं ने व्रत करने के साथ ही पूजा अर्चना कर पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए मनोकामना मांगी। अविवाहित लड़कियों ने भी योग्य वर पाने के लिए व्रत रखा।
कजरी तीज का है विशेष महत्व
इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके विधि विधान से गौरी शंकर की पूजा करती हैं। इस व्रत को करने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत खोला जाता है। कजरी तीज का व्रत अविवाहित लड़कियां भी योग्य वर पाने के लिए रखती हैं।