Kuchaman News: कुचामनसिटी. कुचामन में श्रावण मास की अब तक की सबसे अच्छी बारिश हुई है। बुधवार देर रात से हो रही तेज बारिश गुरुवार को भी दिन भर चली। जिससे क्षेत्र के कुंड तालाबों व झील में भी पानी की अच्छी आवक हुई है।
दिनभर चले बारिश के दौर के बाद कुचामन में 75 एमएम बारिश दर्ज की गयी। बारिश के कारण शहर की सड़कें नदियों की तरह बहने लगीं। शहर के कुछ इलाको में जलभराव हो गया। सड़कों में जगह-जगह गड्डे हो गए। फुटपाथ पर सो रहे लोगो को बारिश का सामना करना पड़ा,कई जगहों पर तेज बारिश की वजह से सड़के धंस गयी।
कुचामन के मेडी का बास की तरफ खेतो में पानी भर गया जहां उनकी फसले तक खराब हो गयी। इधर कई इलाको में सडको पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हो गया। वहीं, कई जगह बारिश की वजह से नाले उफान पर आ गए। देर रात से हो रही बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर गया।
कुचामन में स्कूलों ने छुट्टी की
कुचामन की ज्ञान सागर विद्यालय, किड्स केयर समेत कई स्कूलो ने बारिश की वजह से अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं, स्कूलों की तरफ से बच्चों के पेरेंट्स को पर्सनल मैसेज कर छुट्टी के बारे में जानकारी दी गई।