Kuchaman News: कुचामनसिटी. अनुसूचित जाति (SC) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को कुचामन बंद रहा। बंद को लेकर आज अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से रैली निकाली गईं। डीजे बजाते हुए कार्यकर्ता डंडे लहराते हुए रैली में पहुंचे।
इधर, स्कूल व कोचिंग सेंटर के साथ ही नगर परिषद् क्षेत्राधिकार में आने वाली शराब की दुकानों को भी पूरे दिन के लिए बंद करने के आदेश दिए गए हैं। तिलक स्कूल से रवाना होकर भीम सेना ने हाथ में झंडे लेकर प्रदर्शन शुरु किया। जो कुचामन के मुख्य मार्गो से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचा। जहां अनुसूचित जाति-जनजाति आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान सीकर बस स्टेंड से लेकर उपखण्ड कार्यालय तक पुलिस बल भारी संख्या में तैनात किया गया। इधर, स्कूल कॉलेज में छुट्टी की घोषणा कलेक्टर बालमुकुन्द असावा ने की है। इस मौके पर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे एवं एडिशनल एसपी ताराचंद चौधरी, उपाधीक्षक अरविंद, थानाधिकारी सुरेश चौधरी पुलिस जाप्ते के साथ शहर में गश्त करते रहे।