Friday, November 1, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: शिव मंदिर में सजी शिव पार्वती विवाह की झांकी

Kuchaman News: शिव मंदिर में सजी शिव पार्वती विवाह की झांकी

- विज्ञापन -image description

Kuchaman News: कुचामनसिटी. शिव मंदिर समस्त कुमाहारान पंचायत ट्रस्ट कुचामनसिटी प्रांगण में आज रामकथा के दूसरे दिन कथावाचक  कैलाश शास्त्री ने शिव महिमा, शिव विवाह के बारे में उद्बोधन दिया।

- विज्ञापन -image description

कथावाचक कैलाश शास्त्री ने बताया कि माता पार्वती ने कठोर तप करके शिव जी को शादी करने का प्रस्ताव रखा था। माता पार्वती का कठोर तप देख कर शंकर भगवान खुश होकर माता पार्वती से विवाह किया था।

- Advertisement -image description

कार्यकर्म के दौरान शिव विवाह बारात की सुन्दर झांकी सजाई गई। एल छोटी- छोटी बच्चियां भी झांकी में शामिल हुई। जिसे देखकर पांडाल में सैकड़ों की संख्या में मौजूद मातृशक्ति, बुजुर्ग और युवा शिव पार्वती की झांकी देख झुम उठे।

पंडाल में शिव मंदिर समस्त कुमाहारान पंचायत ट्रस्ट अध्यक्ष राजकुमार फौजी, सचिव हंसराज मारवाल, रामचन्द्र बालोदिया, मानाराम सोकल, लक्ष्मण दादरवाल, पप्पु राम पचेरिवाल, रुघाराम घोडेला, देवाराम राजोरिया, अर्जुन दादरवाल, तुलसीराम राजस्थानी, खेताराम राजोरिया, मूलचंद नागा,  रुपाराम मरेठिया, तुलसीराम धुमाणया, शिवजी राम राहोरिया, भवर निमिवाल, भंवर उजीवाल, नानुराम सोकल, भवर पिपलोदा, खेमाराम, शिम्भु मारोठिया ओर सैकड़ों की संख्या में सनातन प्रेमी व सर्व समाज के गणमान्य नागरिक मातृशक्ति मौजूद रहे।

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!