Saturday, November 23, 2024
HomeकुचामनसिटीKuchaman news: महिला थाना नावां का दूदू स्थानांतरण करने के विरोध में...

Kuchaman news: महिला थाना नावां का दूदू स्थानांतरण करने के विरोध में दिया ज्ञापन

- विज्ञापन -image description

Kuchaman news: कुचामनसिटी। नावांशहर में गत कांग्रेस सरकार ने बजट घोषणा में महिला थाना स्वीकृत किया गया था। जिसके अंतर्गत नावा शहर में भूमि भी आवंटित हो चुकी थी। जिसके खसरा नंबर 1858 /693 है। इसको लेकर भवन निर्माण प्रस्तावित था।

- विज्ञापन -image description

अब राजस्थान की भाजपा सरकार मे नावां विधानसभा का नेतृत्व कमजोर होने के कारण सरकार द्वारा महिला पुलिस थाना नावां का स्थानांतरण दूसरे जिले दूदू में करने का आदेश जारी दिया गया है। जो कि नावां विधानसभा की जनता के साथ न्योचित नहीं है।

- Advertisement -image description

http://Kuchamadi.com महिला थाने को दूदू स्थानांतरित करने के विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता परसाराम बुगालिया, मुन्नाराम महला, कमलकात डोडवाडिया, भंवरअली खां, शेर खां, उदयसिंह खारिया, ईश्वरराम सोऊ, के नेतृत्व में कुचामन शहर की आम जनता ने मुख्यमंत्री के नाम कुचामन उपखंड अधिकारी को एक जनादेश ज्ञापन सौप कर नावां महिला थाना का स्थानांतरण आदेश रद्द करवाने की मांग की है।

Kuchaman news  ज्ञापन मे लिखा है कि नावां महिला थाना का स्थानांतरण आदेश नावां विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के साथ कुठाराघात हुआ है। सरकार एक और महिलाओं को सशक्त करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। ऐसे में नावां शहर का महिला पुलिस थाना दूसरे जिले में स्थानांतरण कर के नावां विधानसभा की महिलाओं के हक अधिकारों का हनन किया है। महिला नावां थाना को भाजपा सरकार द्वारा दूसरे जिले में दूदू स्थानांतरण कर दिया गया है। जिसका कुचामन नावां की आम जनता घोर विरोध व निंदा करती है।

यदि उपरोक्त स्थानांतरण को निरस्त नहीं किया गया तो आम जनता सड़को पर उतर कर धरना/ प्रदर्शन/आंदोलन कर विरोध करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी इस मौके पर किशोरसिंह शेखावत, दुर्गाराम चौधरी, हीराराम महला, जयप्रकाश सेषमा, कैलाश चंद्र, शंकरलाल मोहनपुरिया, विकाश झाझड़ा, दिनेश, भागीरथ, आदि लोग मौजूद रहे

- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!