Wednesday, April 2, 2025
HomeकुचामनसिटीKuchaman News: जन्माष्टमी महोत्सव पर श्याम रंग में रंगेगा कुचामन शहर

Kuchaman News: जन्माष्टमी महोत्सव पर श्याम रंग में रंगेगा कुचामन शहर

- विज्ञापन -image description
Kuchaman News: कुचामनसिटी. श्री बालाजी नवयुवक मंडल सेवा संस्थान कुचामन सिटी की और से हर साल की भांति इस वर्ष भी 22वें श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में भगवा लहराएंगे कार्यक्रम का सोमानी भवन,न्यू कॉलोनी में आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारियां हो रही है।
श्याम रंग में रंगेगा कुचामन शहर
कुचामन में 24 अगस्त को रात्रि 8.00 बजे से होगी विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे प्रख्यात भजन गायिका तृप्ति लड्ढा जयपुर और मुकेश राजपुरोहित कुचामन सिटी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वही 26 अगस्त को भव्य झांकियो का आयोजन किया जायेगा। 26 अगस्त को भव्य मनमोहक सजीव और इलेट्रॉनिक झांकियां बंगाल और जसवंतगढ़ के कलाकारों द्वारा बनाई जाएगी।
24 अगस्त को भजन संध्या और 26 अगस्त को भव्य झांकियो का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकर्म को लेकर जोर शोर से त्यारिया हो रही है। पार्किंग,पेयजल व्यवस्था, झांकी व्यवस्था सहित अनेक जिम्मेदारी दी गई।
इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टानी, अध्यक्ष रवि गट्टानी, सचिव सुमित सोमानी, कार्यक्रम संयोजक अंकित सारडा, सुनील शर्मा, मनीष मोर, मुकेश अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, लक्ष्मीकांत बंसल, पवन अग्रवाल, दिलीप हुरकट, अभिषेक कलंत्री, राघव सारडा, उत्सव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, शुभम शर्मा, नवीन शर्मा, मनीष अग्रवाल, विष्णु कामदार सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
- Advertisement -
image description
IT DEALS HUB
image description
image description
RELATED ARTICLES
- Advertisment -image description

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!