Kuchaman News: कुचामनसिटी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों की लाइन लगी हुई हैं। कुचामन के मंदिरों में आज जन्माष्टमी उत्सव में हजारो की संख्या में लोग शामिल होंगे।
krishna janmashtmi
कुचामन शहर में स्कूलों एवं घरों में जन्माष्टमी के इस पर्व पर नन्हें- मुन्ने भी लड्डू गोपाल बन रहे हैं। बच्चे राधा-कृष्ण का वेश धारण कर रहे हैं। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर अभिभावकों और शिक्षकों का मन मोह लिया। इस दौरान भगवान कृष्ण का जन्म, यमुना पार करने, बाल लीला आदि के प्रसंग पर झांकियों की मनमोहक प्रस्तुति की गई।
baal krishna
नगर परिषद के वार्ड नम्बर तीस में स्थित एलसीए स्कूल हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण का जन्म दिवस मनाया गया। इसमें प्ले ग्रुप व नर्सरी के सभी बच्चे शामिल हुए। इस दौरान बच्चों ने कृष्ण बाल लीला की अनुपम झांकियां प्रस्तुत प्रस्तुत की।
राधा-कृष्ण बने बच्चे अपनी बारी का काफी बेसब्री से इंतजार करते देखे गए। सभी बच्चे कृष्ण बाल लीला पर नृत्य करके काफी रोमांचित हो रहे थे। निदेशक बबिता बड़जात्या ने जन्माष्टमी की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए।